Bihar News Motihari eastern Champarn Free health check Camp by Rotary Club
- रोटरी क्लब मोतिहारी के द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन
मोतीहारी (पूर्वी चम्पारण) बिहार : रोटरी क्लब मोतिहारी द्वारा रेगुलर जाँच शिविर का डायबिटीज, ब्लड प्रेशर की मुफ्त जांच की गई। इस कार्यक्रम में रोट्रेक्ट क्लब ईस्ट चंपारण, रोट्रेक्ट क्लब बापूधाम, रोट्रेक्ट क्लब mgcub ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। शिविर में मधुमेह और उच्च रक्तचाप के बारे में जागरूकता लाना ही रोटरी क्लब मोतिहारी का मुख्य उद्देश्य है ।भारत दुनिया भर में मधुमेह का राजधानी घोषित हो चुका है।भारत मे हर चौथा नागरिक मधुमेह का शिकार हो चुका है।इस परिस्थिति में मधुमेह की रोकथाम और जाँच के द्वारा जागरूकता फैलाना ही सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।रोटरी क्लब मोतिहारी ने मधुमेह की रोकथाम के लिए वचनबद्ध है और इसके लिए हम रोटेरियन महीने में एक बार या अधिक बार इस शिविर का आयोजन करते है। आप सभी का सहयोग के लिए प्राथी हू।रोटरी क्लब मोतिहारी के अध्यक्ष रोटेरियन विकास कुमार ने कहा कि रोटरी क्लब मोतिहारी विगत कई सालों से मधुमेह के रोकथाम के लिए कार्य कर रही है।आज मधुमेह की जाँच गांधी मैदान में 143 नागरिकों की मुफ्त जांच की गई और जागरूकता का प्रयास की गई।
इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब मोतिहारी के डायरेक्टर रोटेरियन महेश प्रसाद सिन्हा,पुर्व अध्यक्ष रोटेरियन डॉ अमित कुमार,रोटेरियन धर्मेन्द्र कुमार,डॉ अरुण कुमार अरुण पैथोलॉजी बलुआ चौक,रोट्रेक्ट क्लब के सदस्य शामिल हुए।कार्यक्रम का समापन रोटेरियन महेश प्रसाद सिन्हा जी ने किया।
Comments
Post a Comment