Delhi Meerut expressway Toll Tax on 25th December

  •  दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर 25 दिसंबर से टोल टैक्स लागू, दिल्ली से मेरठ के कार पर 140 लगेंगे  और 23 को गडकरी मेरठ में करेंगे उद्घाटन



  • दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर 25 दिसंबर से देना होगा टोल टैक्स, जानें कितने रुपये चुकाने होंगे आपको
  • दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर 25 दिसंबर से देना होगा टोल टैक्स, जानें कितने रुपये चुकाने होंगे आपको
  •  23 दिसंबर को केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मेरठ में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे.

 मेरठ से दिल्ली सराय काले खां तक कार, जीप या हल्के वाहनों के लिए 140 रुपये देने होंगे. इसके अलावा इंदिरापुरम तक 95 रुपये, डूंडाहेड़ा तक 75 रुपये, डासना तक 60 रुपये, रसूलपुर तक 45 रुपये और भोजपुर तक 20 रुपये देने होंगे. वहीं, हल्के वाणिज्यिक वाहन या हल्के माल वाहनों को सराय काले खां तक 225 रुपये देने होंगे. इसी क्रम में बस या ट्रक को मेरठ से सराय काले खां तक 470 रुपये देने होंगे. मेरठ से दिल्ली के बीच अधिकतम टोल टैक्स 900 रुपये रखा गया है


मेरठ. दिल्ली-एक्सप्रेसवे पर 25 दिसंबर से जनता को टोल देना पड़ेगा. एक्सप्रेसवे से मेरठ से दिल्ली जाने पर यात्रियों को 140 रुपया टोल देना पड़ेगा. 23 दिसंबर को केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मेरठ में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे. 25 दिसंबर सुबह 8 बजे से एक्सप्रेस-वे पर टोल प्लाजा चालू हो जाएगा. एक्सप्रेस-वे बनने के पूरे 8 महीने बाद इस पर टोल वसूली शुरू होगी. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने टोल दरों पर मुहर लगा दी है. टोल प्लाजा पर 7 प्रवेश द्वार बनाए गए हैं।

मेरठ से दिल्ली सराय काले खां तक कार, जीप या हल्के वाहनों के लिए 140 रुपये देने होंगे. इसके अलावा इंदिरापुरम तक 95 रुपये, डूंडाहेड़ा तक 75 रुपये, डासना तक 60 रुपये, रसूलपुर तक 45 रुपये और भोजपुर तक 20 रुपये देने होंगे. वहीं, हल्के वाणिज्यिक वाहन या हल्के माल वाहनों को सराय काले खां तक 225 रुपये देने होंगे. इसी क्रम में बस या ट्रक को मेरठ से सराय काले खां तक 470 रुपये देने होंगे.

कार से रसूलपुर सिकरोड से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर प्रवेश करते हैं तो सराय काले खां तक 95 रुपये, इंदिरापुरम तक 50 रुपये, डूंडाहेड़ा तक 30 रुपये, डासना तक 15 रुपये, भोजपुर तक 25 रुपये और मेरठ तक 45 रुपये का टोल देना होगा. मेरठ से चलने पर भोजपुर तक 20 रुपये, रसूलपुर सिकरोड तक 45 रुपये, डासना तक 60 रुपये, डूंडाहेड़ा तक 75 रुपये और इंदिरापुरम तक 95 रुपये देने होंगे.

 सराय काले खां और मेरठ के बीच उन पर 225 रुपये का टोल टैक्स लगेगा. वहीं बस और ट्रक के लिए मेरठ और सराय काले खां के बीच टोल टैक्स 470 रुपये लगेगा. मेरठ से दिल्ली के बीच अधिकतम टोल टैक्स 900 रुपये रखा गया है.

Comments

Popular posts from this blog

26/11 what mumbai diaries/Expose irresponsible electronic media/ Live reporting of TV became helpful to terrorists