मातृ मृत्यु
रोजाना लगभग 800 माताओं की प्रसव के दौरान पर्याप्त रक्त न मिल
पाने के कारण मौतें होती हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के अनुसार
पूरी दुनिया में प्रतिदिन लगभग 800 माताएं प्रसव के दौरान पर्याप्त रक्त न
मिल पाने के कारण दम तोड़ देती हैं. संगठन के अनुसार दुनिया में मातृ
मृत्यु के 99 फीसदी मामले विकासशील देशों में पाये जाते हैं इनमें से
ज्यादातर मामले अफ्रीका के उप-सहारा क्षेत्र और दक्षिण एशिया से आते हैं.
भारत में सबसे ज्यादा मातृ मृत्यु होती है. रक्त समूह प्रणाली के खोजकर्ता
और नोबेल पुरस्कार से नवाजे जा चुके कार्ल लैंडस्टाइनर के जन्मदिन के अवसर
पर हर साल 14 जून को 'विश्व रक्तदाता दिवस' के रूप में मनाया जाता है.
Comments
Post a Comment