मंगलवार तक इंतजार करें : मलिक

जम्मू-कश्मीर में मौजूदा हालात पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि मंगलवार तक का  इंतजार करें।
जम्मू-कश्मीर में असमंजस और दहशत के माहौल के बीच प्रदेश के राज्यपाल सत्यापाल मलिक ने कहा है कि “संसद का सत्र चल रहा है, आगे कुछ दिनों तक और चलेगा। जो कुछ भी होगा गुप्त तरीके से नहीं होगा। सोमवार या मंगलवार तक प्रतीक्षा करें। यहां हालात सामान्य हैं, सिर्फ अफवाह फैल रही है। कुछ राजनीतिक दलों द्वारा अनावश्यक घबराहट पैदा की जा रही है।
शनिवार को भी सत्यपाल मलिक ने घाटी में मौजूदा हालात पर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि कल क्या होने वाला है उन्हें इसका अंदाजा नहीं है और यह मेरे हाथ में भी नहीं है। राज्यपाल ने यह बात विपक्षी नेता उमर अब्दुल्लाह और दूसरे लोगों से मुलाकात के बाद कही थी। उन्होंने कहा कि जितने भी लोग उनसे मिलने आए, वे संतुष्ट होकर गए हैं।
सत्यापाल मलिक ने कहा था, “मैंने दिल्ली में भी बात की, लेकिन किसी ने भी मुझे कोई ऐसा संकेत नहीं दिया कि क्या होने वाला है। कोई कह रहा है कि राज्य के तीन टुकड़े होने वाले हैं, कोई कह रहा है कि आर्टिकल 35ए और 370 का मामला है। लेकिन न तो प्रधानमंत्री ने और न ही गृहमंत्री ने इस बारे में मुझसे कोई बात की है।”

Comments

Popular posts from this blog

Bihar Motihari eastern Champarn News

चुनावी बिसात पर मोदी सरकार से मात खा गया विपक्ष