यूपी : सरधना चर्च में कृपाओं की माता मरियम का उत्सव
दिल्ली
से मात्र 60 किमी की दूरी पूर मेरठ जनपद के सरधना में विश्व प्रसिद्ध बेगम
समरू द्वारा निर्मित इटली समकक्ष चर्च में ईशा मसीह की जननी कृपाओं की
माता मरियम के वार्षिक उत्सव में विभिन्न देश-विदेशों के लाखों
श्रद्धालुओं ने भाग लिया। जुलूस में पैदल शिरकत कर सैंट चार्ल्स स्कूल तक
नमन् किया । ईसाई समुदाय के साथ-साथ नगरवासियों द्वारा कृपाओं की माता
मरियम के दो दिन चलने वाले वार्षिक उत्सव में हर्षोल्लास के साथ सहयोग
किया। प्रशासन द्वारा उत्सव पूर्ण सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराए जाने के
लिए सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त रखी गईं । श्रृद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं
होने दी गई। गाडिय़ों की समुचित पार्किंग व्यवस्था विभिन्न स्थानों पर हमेशा
की तरह शहर से बाहर ही रखी गई। शांति व्यवस्था का पूर्ण ख्याल रखा गया ।
रविवार
को दोपहर बाद 03 बजे माता मरियम की चमत्कारी तस्वीर को कुछ श्रद्धालु
कांधों पर लेकर जैसे चले तभी प्रांतीय पादरी,फादर्स व सिस्टर्स का एक दल चल
पड़ा। दो कतारों में नौनिहाल, ईसाई संस्था के सेवादार साज सज्जा के साथ
कदम से कदम मिलाकर पैदल चल रहे थे। यह जुलूस सैंट चार्ल्स स्कूल में जाकर
एक प्रार्थना सभा में तब्दील हो गया। जिसमें विशेष प्रार्थना के साथ उत्सव
समाप्ति की घोषणा की गई।
Comments
Post a Comment