Racist Corona (वीडियो) :इस जातिवादी कोरोना से कौन दिलाएगा मुक्ति

  • आखिर इस जातिवादी कोरोना से कब मुक्ति मिलेगी

इस वीडियो में आप देखेंगे कि उत्तर प्रदेश के एक गांव में इस दलित महिला का केवल इतना गुनाह है कि उसने गांव के उस तथाकथित वर्ग के कुएं से पानी भर लिया,  जो स्वयं को सवर्ण मानता है। महिला को पीटते हुए ये लोग यह भी जानने की कोशिश कर रहे हैं कि उस व्यक्ति  का नाम बताओ, जिसने तुम्हें कुएं  से पानी भरने के लिए भेजा है, ताकि उसको भी इसी तरह सजा दी जा सके। ऐसे में सवाल यह भी है कि महामारी कोरोना से तो एक दिन चिकित्सक शायद मुक्ति दिला देंगे, आखिर सदियों से फैले इस जातिवादी कोरोना से हमारे भारत के समाज को कौन मुक्त कराएगा । 
  • साभार : उत्तर प्रदेश से  तेजपालसिंह। 

Comments

Popular posts from this blog

चुनावी बिसात पर मोदी सरकार से मात खा गया विपक्ष