Dr.Sudha Rani honoured with Radhakrishnan International Award 2021 राधाकृष्णन इंटरनेशनल अवार्ड

  •  डॉ0 सुधा रानी सिंह को मिला  डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन इंटरनेशनल  अवार्ड ऑफ ऑनर - 2021                         





शिक्षा के क्षेत्र में  राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 2020 के प्रभावी  क्रियान्वयन और  वर्चुअल  एजुकेशन में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए  शिक्षा  क्षेत्र की अग्रणी  एवं ख्यातिलब्ध  एजुकेसिओ वर्ल्ड  द्वारा डॉ0 सुधा रानी सिंह, डी0 लिट्0, एसोसिएट प्रोफेसर एवं हिंदी विभागाध्यक्ष, शहीद मंगल पांडे  गवर्नमेंट गर्ल्स पीजी कॉलेज, माधवपुरम, मेरठ  को डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन इंटरनेशनल अवार्ड ऑफ़ ऑनर  2021 के लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड एवं बेस्ट एसोसिएट प्रोफेसर ऑफ द ईयर- 2021 दो  श्रेणियों में चयनित कर सम्मानित किया गया।डॉ0 सिंह इटावा जनपद की तहसील सैफई के अंतर्गत ग्राम उसरई  की मूल  निवासिनी हैं  तथा रिटायर्ड जेल सुपरिंटेंडेंट विजय सिंह कठेरिया की पत्नी हैं । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मालदीव सरकार के मा0 शिक्षा राज्य मंत्री डॉ0 अब्दुल्ला रशीद, रहे । डॉ0 सिंह   की  इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो0 (डॉ0)अंजू सिंह,भारती दीक्षित अनीता गोस्वामी एवं शबीना परवीन समेत समस्त प्राध्यापकों एवं शुभचिंतकों ने खुशी जाहिर करते हुए  बधाई दी है।

Comments

Popular posts from this blog

हिंदुओं का गुरु-मुसलमानों का पीर...Guru of Hindus, Pir of Muslims

हनुमानजी की जाति ?

Mediapersons oppose Modi Govt’s. labour law