Mayawati will not contest Mukhtar Ansari from BSP in UP

  •  मायावती मुख्तार अंसारी को बसपा से चुनाव नहीं लड़ाएंगी 




यूपी: बसपा सुप्रीमो मायावती ने बाहुबली विधायक  मुख्तार अंसारी को इस बार चुनाव नहीं लड़ाने का ऐलान किया है। उनके स्थान पर मऊ से बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर चुनाव लड़ेंगे।

मायावती ने ट्वीट कर कहा है कि पार्टी ने फैसला लिया है कि विधानसभा चुनाव में किसी बाहुबली या माफिया को चुनाव में लड़ाया जाए इसलिए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा है कि पार्टी के प्रभारी भी उम्मीदवारों का चयन करते समय इसका ध्यान रखें।  ताकि सरकार बनने के बाद ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने में कोई दिक्कत न हो। 

 उधर, सियासी गलियारों में दूसरी चर्चा है। दरअसल अभी कुछ दिन पहले ही मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिगबतुल्लाह अंसारी ने अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था। उनके बेटे ने भी सपा का दामन थामा था। यही कारण है कि बसपा सुप्रीमो मायावती मुख्तार अंसारी से बेहद नाराज हैं।

यह भी माना जा रहा है कि मुख्तार अंसारी भी अब बसपा छोड़कर सपा में जाने वाले थे उनके इस ऐलान से पहले ही मायावती ने अपने पुराने अंदाज में पहले ही  मुख्तार से किनारा कर लिया है।

Comments

Popular posts from this blog

हनुमानजी की जाति ?

Pranab da on Nepal : नेपाल पर प्रणबदा

दिल्ली : 1857 की क्रांति के नायकों के वारिसों का सम्मेलन