Bihar Motihari eastern Champarn News

  • गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय तथा रोटरी क्लब के संयुक्त तत्त्वावधान में नि:शुल्क दन्त जाँच शिविर



मोतिहारी, पू चम्पारण (बिहार): सेहत केन्द्र, महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी तथा रोटरी क्लब के संयुक्त तत्त्वावधान में नि:शुल्क दन्त जाँच शिविर का आयोजन किया गया।  

शिविर में महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा, सेहत केन्द्र के समन्वयक प्रो. पवनेश कुमार तथा रोटरी क्लब के निदेशक डॉ. महेश कुमार सिन्हा, डॉ. विकास कुमार साथ ही दन्त चिकित्सक डॉ. अमरेन्द्र कुमार, डॉ. नितीश समेत अन्य मौजूद रहे। सेहत केन्द्र के समन्वयक प्रो. पवनेश कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के  ३४ विद्यार्थियों ने इस दन्त जाँच शिविर में जाँच कराया। शिविर में विश्वविद्यालय के शिक्षक तथा अन्य कर्मचारियों ने भी दन्त जाँच शिविर में उपस्थित होकर इसका लाभ लिया।

शिविर में विवि के गाँधी भवन परिसर निदेशक प्रो. प्रसूनदत्त सिंह, विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो. प्रणवीर सिंह, उप कुलानुशासक डॉ. अनिल प्रताप गिरि, सेहत केन्द्र के सह समन्वयक डॉ. बबलू पाल की अहम उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

RahulGandhi spoke to PM Modi

केजरीवाल ; दिल्ली का बेटा बनने तक का सफर

नई दिल्ली : पासवान ने जुटाए एससी-एसटी के 50 सांसद