Bihar Motihari eastern Champarn News

  •  आराधना मण्डल ने चरितार्थ किया परंपरागत विवाह गीत को


मोतिहारी, पु.चम्पारण(बिहार): कमला के पियर माटी सोना के कोदार हो,मिथिला के साथ सुहागिन माटी कोड़े जात हो ,वही माई हे सिया जी के हई मटकोरवा जनकपुर आनंद हे, शारदा आराधना मंडल जयसिंहपुर के व्यास गणेश जी की मंडली मिथिला के परंपरागत गीत सुनाकर मंदिर प्रांगण को सीतामय बना दिया उत्सव था ब्रह्मलीन योगीराज श्री देवराहा बाबा गुरुकुल आश्रम में दो दिवसीय श्री सीताराम विवाह उत्सव का भव्य आयोजन 24 घंटे के श्री राम नाम महा संकीर्तन के साथ शुभारंभ हो गया वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ आचार्य सुबोध पांडे ने आरती पूजन और सभी वैवाहिक विधि व्यवहार कराया आश्रम सचिव डॉ जय गोविंद प्रसाद ने बताया कि यजमान देवेश शांडिल्य ने सपत्नी समस्त पूजन किया बुधवार दोपहर 3:00 बजे श्री राम बारात नगर भ्रमण के लिए निकाली जाएगी रात्रि विवाह कीर्तन और महाप्रसाद का आयोजन किया गया है मौके पर देवेंद्र पाठक अशोक कुमार दिलीप केसरी रंजीत कुमार राम भजन नागेंद्र जयसवाल पप्पू कुमार सुधीर कुमार माताएं एवं भक्त गण उपस्थित रहे। (अजीत कुमार सिंह) 

Comments

Popular posts from this blog

हनुमानजी की जाति ?

दिल्ली : 1857 की क्रांति के नायकों के वारिसों का सम्मेलन