Amitabh Bachchan Admitted in Hospital, Jaya Bachchan and Abhishek Bachchan

  •  अमिताभ बच्चन की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती,  जया बच्चन और अभिषेक बच्चन चिंतित…

 

साल 2022 यह साल बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए कुछ अच्छा साबित नहीं हुआ है क्योंकि इस साल बॉलीवुड में अपने कई दिग्गज अभिनेताओं को खो दिया है! ऐसे में अब अमिताभ बच्चन को लेकर भी मीडिया से एक बुरी खबर सामने आ रही हैं! जी हां बताया तो ऐसा जा रहा है कि बॉलीवुड के महानायक की हालत काफी गंभीर हैं जिसके चलते अस्पताल में  उनको आराम करने की सलाह दी गई है!

जैसा की आप लोगों को मालूम होगा कि वर्तमान में कौन बनेगा करोडपति की शूटिंग जोरों शोरों से चल रही है जिसके होस्ट अमिताभ बच्चन हैं वहीं इस साल भी कौन बनेगा करोड़पति चल रहा है और इस बीच खबर तो ऐसी सामने आ रही है कि जूतों में लगी हुई कील के चलते उनके पैरों की नस कट गई है जिसके चलते काफी ज्यादा ब्लड आने लग गया और तत्कालीन रूप से अमिताभ बच्चन को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया!

वहीं अमिताभ बच्चन ने रविवार को यह बताया है कि उनके दाएं पैर की एक नस कट जाने की वजह से हाल ही में उनको अस्पताल पहुंचना पड़ गया था और इस साल 80 साल के हो चुके अमिताभ बच्चन ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर यह जानकारी दी है उन्होंने कहा है कि रक्त स्त्राव को नियंत्रित करने के लिए उनके पैर में टांके लगाए गए हैं और इस पूरे मामले के बारे में अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि जूते में लगे धातु के टुकड़े ने मेरे पैर की नस काट दी हैं बस खून लगातार बहने लग गया तो समय पर स्टाफ और चिकित्सक की टीम ने मेरी सहायता की है समय पर चिकित्सा सहायता मिलने से मेरा उपचार हो गया है हालांकि कुछ टांके लगाए गए हैं!


वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि चिकित्सकों ने उन्हें दबाव नहीं डालने या नहीं चलने की सलाह दी! है! उन्होंने लिखा है कि डॉक्टरों ने खड़े ना होने हिलने डुलने घाव पर दबाव नहीं डालने के लिए कहा है!

Comments

Popular posts from this blog

26/11 what mumbai diaries/Expose irresponsible electronic media/ Live reporting of TV became helpful to terrorists