BJP against to congress's Bharat jodo yatra भारत जोड़ो यात्रा को मिल रहे समर्थन से घबराई भाजपा, राहुल गांधी के खिलाफ चला रहे हैं अनर्गल टिप्पणी की मुहिम
- भारत जोड़ों यात्रा को मिल रहे समर्थन से घबराई भाजपा, राहुल गांधी के खिलाफ चला रहे अनर्गल टिप्पणियों की मुहिम...
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को मिल रहे समर्थन से लगता है भारतीय जनता पार्टी घबरा रही है इसलिए समय-समय पर राहुल गांधी के व्यक्तित्व और चरित्र को अपमानित करने के लिए मुहिम चलाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ रही है। इन दिनों भाजपा के सोशल मीडिया एक्टिविस्ट जहां तरह-तरह की अनर्गल टिप्पणियों का अभियान चला रहे हैं वहीं भाजपा नेता मजाकिया अंदाज में गली मोहल्लों के सड़कछाप नेताओं की तरह टिप्पणी कर रहे हैं। कुछ माह पहले ही कैबिनेट से बाहर किए गए मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि "भारत जोड़ो यात्रा के बहाने ही सही राहुल गांधी की एक्सरसाइज हो जाएगी"। अब फिल्म अभिनेत्री पूनम कौर को लेकर तो भाजपा नेता प्रीति गांधी खुद भी ट्रोल हो गई है।
- राहुल गांधी की पूनम कौर संग तस्वीर पोस्ट कर फंसीं प्रीति गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर हैं। राहुल गांधी और साउथ इंडियन ऐक्ट्रेस पूनम कौर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर पर कर्नाटक बीजेपी नेता प्रीति गांधी ने जो लिखा, उससे वह खुद ही ट्रोल हो गईं।
- कर्नाटक बीजेपी की नेता हैं प्रीति गांधी
- प्रीति गांधी ने ट्वीट की राहुल गांधी की तस्वीर
- वायरल तस्वीर में राहुल गांधी पूनम कौर का हाथ पकड़े आ रहे नजर
- भाजपा नेता प्रीति ने लिखा, अपने परदादा के नक्शेकदम पर
- कांग्रेस और पूनम कौर ने किया प्रीति गांधी पर पलटवार
हैदराबाद : कर्नाटक बीजेपी की नेता प्रीति गांधी शनिवार को ट्रोल हो गईं। उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की। इस तस्वीर में राहुल गांधी ऐक्ट्रेस पूनम कौर हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए प्रीत गांधी ने लिखा, 'अपने परदादा के पदचिन्हों पर चलते हुए!' देखते ही देखते यह फोटो वायरल हो गया और सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। प्रीति गांधी पर यूजर्स बरस पड़े। कांग्रेस ने भी उन्हें निशाने पर लिया और एक महिला होकर भी एक दूसरी महिला का मजाक बनाने और उसे बदनाम करने जैसे आरोपों पर घिर गईं। पूनम कौर ने भी उनकी तस्वीर पर करारा जवाब दिया।
- पूनम का पलटवार
पूनम कौर ने प्रीति गांधी की पोस्ट पर लिखा, 'यह बिल्कुल आप अपमान कर रही हैं, याद रखें प्रधानमंत्री ने नारी शक्ति के बारे में बात करते हैं। मैं फिसल गई और लगभग गिरने ही वाली थी, इस तरह सर ने मेरा हाथ पकड़ लिया।' उन्होंने राहुल गांधी के लिए लिखा, 'थैंक यू सर'।
- 'शर्म बेच खाई?'
महिला कांग्रेस सोशल मीडिया इंचार्ज नत्ताशा शर्मा ने लिखा, 'तुम औरत हो कर इतना कैसे गिर जाती हो... तुमसे जायदा नीच और गिरा हुआ मैंने तो आज तक नहीं देखा… कुछ तो शर्म करो तुम या फिर बेच खाई है…?'
- 'कराएं मानसिक इलाज'
यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने प्रीति गांधी के ट्वीट पर लिखा,'शर्म की बात ये है एक 'महिला' है..' इसी तरह गुजरात कांग्रेस के नेता पवन खेड़ा ने लिखा, 'आप बिना समय गंवाए तुरंत अपना इलाज करवाइए। आपकी यह मानसिक स्थिति आपके परिवार व पड़ोस के लिए हानिकारक सिद्ध हो सकती है।'
- 'बचपन के घाव गहरे, कराएं इलाज'
सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, 'हां वह अपने परदादा के नक्शेकदम पर चल रहे हैं- और हमारे इस महान देश को एकजुट कर रहे हैं। इसके अलावा, आपके बचपन के दुख गहरे हैं और आपके बीमार दिमाग का सबूत हैं। आपको इलाज की जरूरत है।'
- 'महिला विरोधी सोच, संघियों की परंपरा'
उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल ने बिलकिस बानों के दोषियों, राम रहीम और पीएम मोदी की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, 'ये किसके पद चिन्हों पर चल रहे हैं। महिला विरोधी सोच संघियों की परंपरा।'
Comments
Post a Comment