Rashtriya Khel Protsahan Puruskar, 2019 to Rayalaseema Development Trust
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
President Kovind present Rashtriya Khel Protsahan Puruskar, 2019 to Rayalaseema Development Trust.
It works to promote the integrated development of under privileged and marginalised community in Andhra Pradesh and Telangana.
दिल्ली में देवली विधानसभा इलाके में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 13 कच्ची कॉलोनियों में पानी की पाइप लाइन डालने के कार्य का शुभारंभ किया इस अवसर पर उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया।
आज बाबा गुरुनानक देव का 550वां प्रकाशोत्सव है, असल में बाबा ने किसी पंथ का प्रारंभ नहीं किया था- वह तो एक विचार थे -- सारी दुनिया में उस समय भी धर्म-पन्थ के नाम पर टकराव था- बाबा नानक अपनी चार उदासियीं में कोई २४ हज़ार किलोमीटर दुनिया दे दो महाद्वीप के चप्पे चप्पे पर गए -- हर मत को मानने वाले पीर- पुजारी- संत - फकीर- सूफी से मिले और सभी को इस बात के लिए सहमत किया कि भले ही आपका जन्म और विशवास किसी भी धर्म में हो-- सर्वशक्ति एक ही - एक नाम ओंकार --- . यही नहीं उन्होंने सभी पंथों के बीच सतत संवाद की अनिवार्यता को भी स्थापित किया . बाबा नानक एक आम किसान की ही तरह अपना जीवन बिताते रहे , अभी करतारपुर साहेब में वह राहत देखि जा सकती है जिससे वे खुद अपने खेतों को सींचते थे . इस बार का गुरु पर्व महज ५५० साल के लिए याद नहीं रखा जाएगा- देख लेना- बाबा नानक ने इस दिन के रास्ते दोनों मुल्कों का राब्का खोल दिया है , ज़रा उन लोगों से मिलें जो उस तरफ दर्शन कर आये हैं -- बूढी आँखे, उम्मीदों में सरहद पार से आये लगों में अपने पिंड, यादें, खेत, अपने पूर्वजों की कब्रें खोजती हैं, इस तरफ के किसी ...
Comments
Post a Comment