Posts

Showing posts from March, 2020

हंसी का फव्वारा : अहसान कुरैशी की कॉमेडी (वीडियो)

Image

कोरोना : सांसद विजयपाल सिंह तोमर को भेजा बिहार

Image
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कोरोनावायरस से फैल रही महामारी को लेकर लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों की जिम्मेदारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को सौंपी है। ये नेता अपने से संबंधित क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को जरूरत की चीजें, खाना और दवाएं उपलब्ध कराने के इंतजामों को देखेंगे। राज्यसभा सांसद और भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर विजय पाल सिंह तोमर को बिहार के 19 जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ठाकुर विजय पाल सिंह तोमर बिहार के लिए रवाना होंगे।

कोरेना: ड्यूटी पर दरोगा जी गाना गाकर कोरोना को भगा रहे (वीडियो)

Image

कोरोना : आस्ट्रेलिया में भारत जैसा लॉकडाउन नहीं

Image
उत्तर प्रदेश के सेवानिवृत्त आईपीएस शैलेन्द्र प्रताप सिंह इन दिनों आस्ट्रेलिया के तस्मानिया द्वीप की यात्रा पर हैं। वहां उनकी बेटी और दामाद रहते हैं। सिंह ने अपनी एक पोस्ट में लिखा है कि जिस तरह भारत समेत अन्य देशों में लॉकडाउन के नाम पर सब कुछ बंद कर दिया गया है। वहां ऐसा नहीं है,  बल्कि वहां की सरकार ने कोरोना पीड़ितों को जांच कराकर एक तरफ कर दिया है और उनका इलाज किया जा रहा है। जबकि अन्य लोगों को आम दिनों की तरह घूमने फिरने की पूरी आजादी दी गई है। यहां न पुलिस लाठियां चला रही है और न ही व्यवसाय बंद किए गए हैं। सभी सार्वजनिक स्थल सोशल डिस्टेंस के साथ खुले हैं और किसी को भी रोका-टोका नहीं जा रहा है। तस्मानिया तस्मानिया  ऑस्ट्रेलिया का एक द्वीप राज्य है। यह बास स्ट्रेट द्वारा अलग ऑस्ट्रेलियाई मुख्य भूमि के दक्षिण में 240 किमी पर  स्थित है। राज्य में तस्मानिया के मुख्य द्वीप, दुनिया के 26वें सबसे बड़े द्वीप और आसपास के 334 द्वीप शामिल हैं। जून 2016 तक राज्य की जनसंख्या लगभग 51 9, 100 है।  जो राज्य की राजधानी और होबार्ट के महानगरीय क्षेत्र का निर्माण करती है

भाप का हरियाणवी जुगाड़ (वीडियो)

Image

PM Cares Fund: हजारों करोड़ का दान आ चुका, बढ़ रही दानदाताओं की सूची

Image
कोरोना आपदा को लेकर देशवासी खुले दिल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बनाए गए पीएम केयर्स फंड में दान दे रहे हैं। हजारों करोड़ की राशि जमा हो चुकी है और बराबर दानदाताओं की सूची बढ़ती जा रही है। एक हजार हो या फिर 1500 करोड़ हर कोई अपनी क्षमता के अनुसार पीएम केयर्स फंड में दान कर रहा है। प्रधानमंत्री इस ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं और इस उद्देश्य के लिए pmindia.gov.in वेबसाइट बनाई गई है। प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, ''कोविड-19 महामारी से उत्पन्न चिंताजनक हालात जैसी किसी भी प्रकार की आपात स्थिति या संकट से निपटने के लिए एक विशेष राष्ट्रीय कोष बनाने की आवश्यकता और इससे प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए 'आपात स्थितियों में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड)' के नाम से एक सार्वजनिक धर्मार्थ ट्रस्ट बनाया गया है। इसके सदस्यों में रक्षामंत्री, गृहमंत्री एवं वित्तमंत्री शामिल हैं। टाटा ने मनवाया लोहा, 1500 करोड़ रुपये दिए मुंबई। कॉरपोरेट दिलेरी का एक सबसे बड़ा नमूना पेश करते हुए टाटा संस और टाटा ट्रस्ट ने शनिवार को कोविड-19

कोरोना : राहुल गांधी ने दिए सुझाव

Image
कोरोना से बचाव के लिए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने जहां देश की जनता से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है, वहीं सरकार से भी जरूरी कदम उठाने की अपेक्षा की है।

बेनी बाबू : स्मृति शेष

Image
बेनी बाबू : स्मृति शेष (11 फरवरी 1941--27 मार्च 2020) बेनी प्रसाद वर्मा (बेनी बाबू, 79) के छात्र जीवन (1958-60) की दो विशिष्टताएं रहीं| तब वे शिक्षा की दहलीज पर थे| प्रचलन यह था कि जनपदीय छात्र डिग्री कॉलेज में दाखिले की कोशिश ही करते थे| मगर पिछले सदी के पांचवें दशक के अन्त में लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रवेश कईयों ने शुरू किया| इस नये अभियान के हरावल दस्ते में बेनी प्रसाद वर्मा रहे| मैं तब एम. ए. कर रहा था जब बाराबंकी के ही प्रदीप यादव ने बेनी बाबू से मेरी भेंट कराई थी| छात्र प्रदीप के अग्रज स्व. रामसेवक यादव सोशलिस्ट पार्टी के सांसद थे| फिर आया उनका राजनीतिक चेतना वाला पहलू| तब लोहिया का आकर्षण युवा वर्ग के लिए बहुत था| हालांकि स्टूडेंट फेडरेशन (कम्युनिस्ट पार्टी) के प्रति कशिश भी छात्र वर्ग में थी| बेनी बाबू समाजवादी युवक सभा में शरीक हुए| तब मैं उस सभा की यूनिवर्सिटी कमेटी का सचिव था| प्रदेश सचिव जनेश्वर मिश्र थे| वर्मा जी से परिचय हुआ| यूनियन का चुनाव आया| मैं अध्यक्ष पद का प्रत्याशी था| बेनी बाबू की मदद मिली| किन्तु दो वर्ष बाद उनके जनपदीय (बाराबंकी) साथी श्यामलाल बाजपेयी (बा

CORONA : Spain'S Princess Maria Teresa die

Image
Spain's Princess Maria Teresa becomes first royal to die from coronavirus. Spain's Princess Maria Teresa of Bourbon-Parma has become the first royal to die from the novel coronavirus. The 86-year-old was a cousin of Spain’s King Felipe VI. She died after contracting COVID-19, her brother, Prince Sixto Enrique de Borbon, the Duke of Aranjuez, announced on Facebook. “On this afternoon… our sister Maria Teresa de Borbon Parma and Borbon Busset, victim of the coronavirus COVID-19, died in Paris at the age of eighty-six,” the post reads. Princess Maria Teresa's death comes just weeks after King Felipe VI of Spain tested negative for the virus. She was born on July 28, 1933. Princess Maria Teresa studied in France and became a professor at Paris' Sorbonne as well as a professor of Sociology at Madrid's Complutense University, according to People. She was known for her outspoken views and activist work, which led to her nickname the "Red Princess." A fu

Spain : How police dealt with people who did not follow lockdown rules (VIDEO)

Image
How Spain police dealt with people who did not follow lockdown rules.                 कोरोना के चलते लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले नागरिकों से पुलिस सख्ती से निपट रही है, इसी सख्ती को इस वीडियो में दिखाया गया है।                             

यूपी : भाजपा सांसद विजयपाल सिंह तोमर ने दिए एक करोड़ रुपये

Image
भाजपा के राज्यसभा सांसद और भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर विजयपाल सिंह तोमर ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान पर अपनी सांसद निधि से राष्ट्रीय राहत कोष में एक करोड़ रुपये और एक माह का वेतन दिया है।

कोरोना : मेरठ में तीन घर सील, संक्रमित अस्पताल में भर्ती

Image
उत्तर प्रदेश के मेरठ में कोरोना का असर दिखने लगा है। कई केस पॉजिटीव मिलने से जिलाधिकारी के आदेश से तीन घरों को सील कर दिया है और संक्रमित लोगों को अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। तीनों के एक किमी के घेरे में आबादी को कोरोना से संक्रमित होने से बचाने के अनावश्यक आवागमन प्रतिबंधित किया गया है और सैनिटाइजेशन किया जाएगा।

A Example of Hindu-Muslim Unity (VIDEO): अब अहमदाबाद में भी हिंदू का मुस्लिमों ने किया अंतिम संस्कार

Image
गुजरात (24April 2020) । अब गुजरात के अहमदाबाद में खानपुर इलाके से भी यूपी के बुलंदशहर जैसी ही खबर आ रही हा, जहां हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की एक बहतरीन मिसाल सामने आई है। वहां 75 वर्षीय मन्दाकिनी बेन का अस्पताल में निधन हो गया। उनका अपना कोई भी रिश्तेदार पास न होने के कारण मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ही उनका अंतिम संस्कार किया। यही हमारे देश की मानवता हाल है, जिसको तमाम राजनीतिक साजिशों के बावजूद कोई समाप्त नहीं कर सकता है।                                                                                            यूपी में भी मुस्लिमों ने किया था अंतिम संस्कार यूपी (27 मार्च 2020)।  अहमदाबाद से पहले गत माह उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कोरोना से भयभीत लोग एक हिंदू की मौत पर अंतिम संस्कार के लिए नहीं पहुँचे तो जानकारी मिलने पर पास की बस्ती से मुस्लिमों ने काफी संख्या में पहुँचकर शव को श्मशान घाट में ले जाकर खुद चिता बनाई थी और अंतिम संस्कार किया। वैसे तो हमारे देश में किसी भी धर्म या जाति के महिला या पुरुष की मौत पर उसकी अंतिम यात्रा के दौरान सभी वर्गों के लोग श

कोरोना : दिल्ली, मुंबई से पलायन कर रहे मजदूर सड़कों पर पैदल सफर को मजबूर (वीडियो के साथ)

Image
कोरोना से भारत में मृतकों की संख्या पहुंची 21, मरीजों का आकंड़ा 900 पार को रोना के कहर के चलते विश्व का एक तिहाई हिस्सा लॉकडाउन है। भारत में भी पूरी तरह लॉकडाउन के तीन दिन हो चुके है। इस बीच दिल्ली से अपने घरों के लिए पैदल ही निकल पड़े मजदूरों को पुलिस ने यूपी गेट पर रोक दिया है। उधर, यूपी सरकार ने दावा किया है कि दिल्ली से लाने के ल‌िए बसें लगाई गई हैं। लेकिन ये बसें कहां है, यह कोई बताने वाला नहीं हैं। दिल्ली से पलायन करने वाले लोगों की यूपी की सभी सड़कों पर लगातार पैदल चल रहे लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है। कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है। पीएम मोदी ने 24 मार्च की रात लॉकडाउन की घोषणा करते हुए लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने को कहा था। उन्होंने कहा कि यह लॉकडाउन कर्फ्यू जैसा ही होगा। हालांकि, जरूरी सेवाओं की चीजें पहले की तरह ही चलती रहेंगी। इसको लेकर गृहमंत्रालय ने छह पन्नों वाली गाइडलाइन भी जारी की है। पिछले साल के अंत में चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण पूरी दुनिया में फैल चुका है। कोरोना के सबसे अधिक पॉजिटिव केस

भारतः ब्रह्माकुमारी संस्थान की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी जानकी का निधन

Image
दादी जानकी स्वच्छता के संदर्भ में हमेशा से एक्टिव रहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें स्वच्छता मिशन का ब्रांड एंबेसडर बनाया था दादी जानकी महज 21 वर्ष की उम्र में संस्थान के संपर्क में आईं, 140 देशों में फैले अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक संस्थान की संचालक थीं ब्रह्माकुमारी संस्थान की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी जानकी का 27 मार्च बृहस्पतिवार की रात 2 बजे निधन हो गया। वे 104 साल की थीं। उन्होंने माउंट आबू के ग्लोबल हाॅस्पिटल में अंतिम सांस लीं। वे 140 देशों में फैले अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक संस्थान का संचालन कर रही थीं। संस्थान ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। इस संस्थान से लाखों लोग जुड़े हुए हैं और संस्थान की 46 हजार बहनों की वे अभिभावक थीं। दुनियाभर में फैले 8 हजार सेवा केंद्रों की वे मुख्य संचालिका थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया- ‘‘जानकी दादी ने लगन से समाज के लिए काम किया। उनके प्रयासों से कई लोगों की जिंदगी में सकारात्मक अंतर आया।’’ 1916 में जन्मी दादी जानकी रोज सुबह 4 बजे उठकर ज्ञान, ध्यान, राजयोग और लोगों से मिलना जुलना शुरू करती थीं। वे

कोरोना: प्रिंस चार्ल्स के बाद अब ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी कोरोना से संक्रमित

Image
ब्रि टेन में प्रिंस चार्ल्स के बाद अब प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मैट हैनकॉक भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ ने यह जानकारी दी है। जानसन ने खुद इसकी जानकारी देते हुए कहा कि हल्के लक्षणों के बाद उनका कोरोना वायरस टेस्ट पाजिटिव आया है और अब उन्होंने डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक मैंने 10 डाउनिंग स्ट्रीट में खुद को आइसोलेट कर लिया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा है कि कोरोना के खिलाफ सरकार की लड़ाई में वह वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए ब्रिटिश सरकार का नेतृत्व करते रहेंगे। मालूम हो कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस से 578 लोगों की मौत हो चुकी है। -------------------------------------------- जॉनसन ने खुद को किया आइसोलेट -------------------------------------------- बोरिस जॉनसन ने ट्वीट कर कहा, ‘पिछले 24 घंटे में मुझे हल्के लक्षण उभरे और टेस्ट पॉजिटिव आया है। अब मैं खुद को आइसोलेट कर रहा हूं। लेकिन ऐसे वक्‍त में जब हम कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं मैं वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सरकार का ने

COMEDY : HARYANA'S HUSBAND and wife (VIDEO)

अमेरिका : कोरोना वायरस ने बढ़ाई बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था संकट में

Image
को रोना वायरस संकट के कारण अमेरिका में बेरोज़गारी में बेतहाशा बढ़ोतरी हो गई है। अमेरिका में पिछले हफ़्ते तीस लाख से अधिक लोगों ने खुद को बेरोज़गार के तौर पर पंजीकृत करवाया है। अमेरिका के श्रम विभाग के आंकड़े चौंकाने वाले इसलिए हैं क्योंकि पहले कभी इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने ख़ुद को बेरोज़गारी भत्तों और अन्य लाभों के लिए पंजीकृत नहीं करवाया था। इससे पहले 1982 में बड़ी संख्या में बेरोज़गारों की संख्या बढ़ी थी. मगर उस दौरान 6 लाख 95 हज़ार लोगों ने ही बेरोज़गार के तौर पर अपना पंजीकरण करवाया था। हालांकि दो ट्रिलियन के आर्थिक सहायता पैकेज पर अमरीकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट ने मुहर लगा दी है। यह अमरीकी इतिहास का सबसे बड़ा राहत पैकेज है। अमेरिका में कोरोना संकट के कारण रेस्तरां, बार, सिनेमा, होटल और जिम वगैरह बंद कर दिए गए हैं। कार कंपनियों ने उत्पादन रोक दिया है और हवाई सेवा को सीमित कर दिया गया है। --------------- --- हालात खराब ------------------ इस साल चार फ़रवरी को अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा था, "नौकरियों में इज़ाफ़ा हो रहा है,

कोरोना : सोनिया गांधी ने मोदी के फैसलों की तारीफ की, पत्र लिखकर ईएमआई पर छह महीने तक रोक लगाने को कहा

Image
कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने कई सुझाव भी दिए, कम आय वालों के खाते में सीधे 7500 ट्रांसफर करने की मांग की राशन कार्ड धारकों को 10-10 किलो चावल-गेहूं देने का प्रस्ताव, डॉक्टर्स और हेल्थ वकर्स को जरूरी सुविधाएं देने को भी कहा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोनावायरस को लेकर मोदी सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों की सराहना की है। उन्होंने मोदी के पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन के फैसले का भी समर्थन किया। मोदी को पत्र लिखकर सोनिया ने कहा कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में कांग्रेस सरकार के साथ मजबूती के साथ खड़ी है। इसी के साथ उन्होंने सरकार को कई सुझाव भी दिए। नौकरीपेशा लोगों को राहत देने के लिए ईएमआई पर 6 महीने तक रोक लगाने की मांग की है। बैंकों द्वारा ब्याज भी माफ करने का सुझाव दिया है। सोनिया ने लिखा, ‘‘लोगों की नौकरियां चली गई, कामकाज ठप हो गया है। ऐसे में गरीब वर्ग सबसे ज्यादा परेशान है। इसलिए ऐसे लोगों के खाते में तत्काल प्रभाव से 7500 रुपए सरकार की तरफ से ट्रांसफर किए जाने चाहिए। ये एकमुश्त रकम जनधन खाताधारक, पीएम किसान योजना खाताधारक, बुजुर्

आतंकवाद से भी बड़ा खतरा अदृश्य संरचना, सारी प्रगति हो सकती है नेस्तनाबूद

Image
को विड-19 अगले छह महीने में खत्म होगा या उससे भी जल्दी, कुछ ठीक ठीक कहा नहीं जा सकता। लेकिन एक बात जरूर है कि इसका प्रभाव खत्म होने के बाद दुनिया का आख्यान वह नहीं रहेगा जो आज है। बीसवीं सदी की महान उपलब्धियों पर गर्व करने वाले इजराइली इतिहासकार जुआल नोवा हरारी और उनसे प्रभावित बौद्धिकों को सोचना होगा कि हमारी अजेय वैज्ञानिक क्षमताएं वास्तव में कितनी अजेय हैं। कुदरत अभी भी हमसे ज्यादा ताकतवर है या हम उससे अधिक शक्तिशाली हो चुके हैं। लोकतंत्र ही सर्वश्रेष्ठ व्यवस्था है या मनुष्य के लिए अधिनायकवाद की ओर लौटना लाजिमी होगा? आर्थिक  वैश्वीकरण उचित है या इनसान को राष्ट्रवाद और क्षेत्रवाद के दायरे में सिमट जाना पड़ेगा?  सोचना यह भी पड़ेगा कि हमारे इतिहासकार बीसवीं सदी में जिन समस्याओं का हल तय मान चुके हैं, वे नई सदी में किस रूप में प्रकट होंगी? कोरोना ने हरारी के इस कथन को चुनौती दे दी है कि अब मानव सभ्यता युद्ध, अकाल और महामारी से तबाह नहीं होगी। उनका दावा था कि हमने इन लंबे समय से चली आ रही इन समस्याओं को जीत लिया है यानी होमो सेपियन्स अब होमो डियस बन चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मो

कोरोना: सांसद सुरेन्द्र नागर ने दिए एक करोड़ दस लाख रुपये

Image
भाजपा के राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान पर अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रुपये कोरोना राहत कोष में दिए हैं। नागर इससे पहले अपने संसदीय क्षेत्र गौतमबुद्ध नगर में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के रोकथाम एवं बचाव हेतु संबंधित सामग्री जैसे-मास्क, सैनिटाइजर, दवा, वेंटीलेटर व अन्य आवश्यक सामग्री हेतु 10 लाख रुपयेे दे चुके हैं।

India : Modi's 21-days lockdown Order

Image
Modi's 21-day lockdown order: Here's a list of essential services The lockdown was announced by PM Modi in an televised address to the nation. Minutes after Prime Minister Narendra Modi called for a 21-day nationwide lockdown to contain the novel coronavirus stating midnight, the Ministry of Home Affairs came out with a comprehensive list of essential services that will remain operational during the nationwide lockdown. Allaying fears, Modi also said people need not panic about availability of essential commodities and medicines during the 21-day nationwide lockdown as the Centre and various state governments will work together to ensure this. Guidelines on the measures to be taken by Ministries/ Departments Of Government of India, State/Union Territory Governments and State/Union Territory Authorities for containment of COVID-19 Epidemic in the Country. 01. Offices Of the Government Of India, its Autonomous/ Subordinate Offices and Public Corporations shall remain clos

नई दिल्ली : केजरीवाल की कड़ी चेतावनी (वीडियो)

New Delhi : IFWJ Suggests for Video Media Conferences

Image
Indian Federation of Working Journalists (IFWJ) has asked all the media houses and the governments to ensure that media persons and their families do not have to face any difficulty during 21 days lockdown period while performing their duties. The IFWJ has also appealed to the people to stay in their houses to defeat the deadly pandemic of CORONVIRUS.  In a statement, the IFWJ President BV Mallikarjunaih and the Vice-president Hemant Tiwari has suggested that the authorities must avoid the physical presence of media persons in the conferences as the same can be addressed by video conferencing. It has also been observed that the sitting arrangements for the media persons in the studios and offices of most of the TV channels and newspapers are not as per the Standard Operating Procedures (SOPs), which prescribes for a distance of nearly two meters between one person and another. Both leaders of the IFWJ have said that ‘it is the responsibility of the media houses that thorough hygien

दिल्ली: पीएम मोदी ने की घोषणा -अगले 21 दिन तक लागू रहेगा देश में लॉकडाउन

Image
  भारत  में कोरोना वायरस  का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। इस बीच  आज  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  एक बार फिर देश को संबोधित किया है। उन्होंने कहा है कि देश भर में 24 मार्च की रात 12 बजे से लॉकडाउन लागू होगा । आगामी 21 दिन तक यह लॉकडाउन लागू रहेगा। उन्होंने कहा कि यह समय धेर्य और संकल्प का समय है। पीएम ने डॉक्टर, वार्ड ब्वाय, मीडिया, पुलिसकर्मियों के कामों को भी सराहा है। इससे पहले उन्होंने भाषण की शुरुआत कोरोना वायरस को हराने के लिए 22 मार्च को जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए जनता का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंस से हम इस जंग से जीत सकते हैं। पीएम ने कहा कि दुनिया भर से हमें सीख लेनी चाहिए। पीएम नरेंद्र  मोदी ने देश से अपील की है कि वे अपने घर पर ही रहें।  MHA order on supply of essential services

अखबार से नहीं फैलता कोरोना (वीडियो)

Image
अफवाहों पर कतई ध्यान न दें, अखबारों से कोरोना नहीं फैलता। इसके बावजूद प्रिंटिंग और पैकिंग के समय सैनिटाइज किया जा रहा है।

कोरोना : बचाव ही इलाज, WHO की मानें गाइडलाइन (वीडियो इटली से)

Image
"भारत उत्सवधर्मिता का देश है । हम गम-खुशी सब को उत्सव रूप में लेने के अभ्यस्त है । मेरे एक मित्र ने सोशल मीडिया पर डाला कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसा न तो कोई प्रधानमंत्री है और न ही होगा ,जिन्होंने इस विकट बीमारी को भी खुशी-२ सहन करने व इसका मुकाबला करने के लिये ऐसा आयोजन करवा दिया । वास्तव में कल जो कुछ हुआ वह अवर्णीय है।"       "मैंने भी अपने जीवन में अनेक बन्द व कर्फ्यू देखे उनकी तुलना में यह अतुलनीय है। सन् 1965 में भारत-पाकिस्तान की जंग के समय तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री के आह्वान पर दिन में लगभग कर्फ्यू रहता और रात में ब्लैक आउट, जिसमें लोग बारी-२ से पहरे देते थे। उन्होंने सभी देशवासियों से अपील भी की थी कि प्रत्येक सोमवार को डिनर में गेहूं के आटे का किसी भी सूरत में प्रयोग न करें। लोगों ने प्रधानमंत्री शास्त्री जी की हिदायत को पूरी तरह से स्वीकार किया। न केवल घरों में बल्कि होटल, ढाबे और हलवाई की दुकानों पर गेहूं के आटे की बनी कोई चीज कई महीनों तक नहीं मिली। मेरे शहर पानीपत में सन् 1966 में पंजाब विभाजन के समर्थन में तथा हरियाणा निर्