कोरोना से जंग : प्रधानमंत्री मोदी ने भी जलाए एकता के दीए


कोरोना महामारी को हराने के लिए बीती रात पूरे भारत ने दीप जलाकार एकता की मिसाल कायम की है। कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ देश इस वक्त एक महाजंग लड़ रहा है। इस महाजंग में देशवासियों का हौसला बुलंद रहना और हर किसी का एक रहना जरूरी है, इसी मकसद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार की रात देशवासियों से दीप जलाने को कहा था, जिसका नज़ारा दुनिया ने देखा। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास में खुद पीएम मोदी ने भी दीया जलाया, लेकिन इस दौरान सोशल मीडिया पर उनके परिधान को लेकर चर्चा शुरू हो गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस अवसर पर क्या पहनते हैं और किस तरह का संदेश देते हैं, इसको लेकर हमेशा चर्चा जारी रहती है। ऐसा ही कुछ रविवार को भी हुआ, जब दीप प्रज्वल्लन के मौके पर पीएम मोदी नीला कुर्ता, सफेद धोती और गमछा डाले हुए नज़र आए। सोशल मीडिया पर लोगों की ओर से इसको लेकर अपने-अपने तर्क दिए गए। ट्विटर यूजर विवेक जैन ने प्रधानमंत्री के परिधान को लेकर लिखा, ‘अगर किसी ने नोटिस किया हो तो ध्यान दें, कुर्ता उत्तर से, धोती दक्षिण से, गमछा पूर्वोत्तर से और पीएम मोदी खुद पश्चिम से...जय हिंद’। केरल भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रम ने सिर्फ प्रधानमंत्री के परिधान ही नहीं बल्कि जिसमें उन्होंने दीया जलाया, उसके बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री ने एकता का दीप केरल के ट्रेडिशनल निलावियकू में जलाया है, केरल ने उनका पुरजोर समर्थन भी किया है।

Comments

Popular posts from this blog

karnal daura

PPFA reiterates demand to revitalize Hinglaj temple in Baluchistan, The PPFA appeals to Prime Minister Narendra Modi