Lalu Prasad Yadav ' son Tejsvee married to Rashel

  •  लालू के लाल तेजस्वी यादव ने रचाई शादी


लालू प्रसाद यादव के घर में शहनाई बजी है। उनके सबसे छोटे बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम रहे तेजस्वी यादव ने गुरुवार 9 दिसंबर को शादी रचा ली। 

  • तेजस्वी यादव की शादी दिल्ली में उनकी बहन मीसा भारती के फार्म हाउस पर संपन्न हुई। 

इस शादी में परिवार के लोग और खास रिश्तेदार ही शामिल रहे। तेजस्वी यादव की पत्नी का नाम एलेक्सिस उर्फ राशेल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एलेक्सिस और तेजस्वी 6 साल से एक दूसरे को जानते थे। तेजस्वी शादी में गोल्डन शेरवानी में दिखे तो वहीं उनकी पत्नी राशेल लाल लहंगे में थीं। अखिलेश यादव भी परिवार के साथ इस शादी में मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

हिंदुओं का गुरु-मुसलमानों का पीर...Guru of Hindus, Pir of Muslims

हनुमानजी की जाति ?

Mediapersons oppose Modi Govt’s. labour law