Posts

Video : juggling of China's Twins baby

Image

बैंक ग्राहकों के अधिकार, कर्मचारी तंग करें तो आरबीआई तक पहुंचाएं शिकायत

Image
  ग्राहकों को बैंक सेवाओं से जुड़े कुछ अधिकार मिले हुए हैं, जिनकी जानकारी के अभाव में वह इसका फायदा नहीं उठा पाते। बैंक में ग्राहकों को कई अधिकार मिलते हैं।  अक्सर देखा गया है कि ग्राहक बैंकों के रवैये, लेटलतीफी और कर्मचारियों के बर्ताव से नाखुश होते हैं। ग्राहकों की शिकायत होती है कि बैंक छोटे से छोटे काम को टालते रहते हैं और कई बार बैंक के चक्कर लगाने के बावजूद उन्हें अपनी समस्या का हल नहीं मिलता। ग्राहकों की समस्या के लिए बैंकिंग लोकपाल हैं जो ऐसी तमात समस्याओं के समाधान का निपटारा करते हैं। वहीं, ग्राहकों को बैंक सेवाओं से जुड़े कुछ अधिकार मिले हुए हैं, जिनकी जानकारी के अभाव में वह इसका फायदा नहीं उठा पाते। बैंक में ग्राहकों को कई ऐसे अधिकार मिलते हैं, जिनकी जानकारी आमतौर पर नहीं होती। ग्राहकों के साथ बैंक का सही व्यवहार करना जरूरी है। ग्राहकों को अधिकार है कि अगर बैंक उनके साथ शिष्टाचार और उचित व्यवहार नहीं करता तो वह सीधे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) तक अपनी शिकायत पहुंचा सकते हैं। ग्राहकों को पारदर्शिता और ईमानदारी का अधिकार मिला हुआ है। बैंक ग्राहकों को जो भी सेव...

यूपी : दो विदेशी जमाती कोरोना पॉजिटिव मिलने से सरधना पूरी तरह सील

Image
 विश्व प्रसिद्ध चर्च नगरी  सरधना में दो विदेशी जमातियों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर सरधना नगर को 8 अप्रैल रात्रि 9 बजे तक पूर्ण रूप से सील कर दिया गया है। पहले 1 अप्रैल की रात से सरधना को जिलाधिकारी के आदेश पर 3 अप्रैल की रात 9 बजे तक पूर्ण रूप से सील कर दिया गया था। अब इसकी अवधि बढ़ाकर कर 8 अप्रैल कर दी गई है । यदि इस दौरान कोई भी व्यक्ति घर के बाहर दिखा तो बिना किसी सुनवाई के सीधे जेल जाएगा। जिला प्रशासन के मुताबिक सरधना के आजाद नगर में इंडोनेशिया की जमात में आए 9 लोगों में से दो व्यक्ति जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से यह सख्त कदम उठाया गया है।  इस दौरान दूध खाद्य सामग्री सब्जी आदि की व्यवस्था ऑनलाइन रखी गई है। नगरपालिका की ओर से जारी की गई लिस्ट के मोबाइल नंबर पर कॉल करके नगरवासी अपनी जरूरत का सामान मंगवा सकते हैं। खाने पीने के सामान की परेशानी नहीं होने दी जाएगी ।

बसपा : कोरोना महामारी पर मायावती की अपील, योगी का धन्यवाद

Image
ब हुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने अपनी पार्टी के विधायकों से कहा है कि वह कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के मद्देनजर एक-एक करोड़ रूपये जरूरतमंदों की मदद हेतु दें। मायावती ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा, देश भर में कोरोना वायरस की महामारी के प्रकोप के मद्देनजर उत्तरप्रदेश के बसपा विधायकों से अपील है कि वे भी पार्टी के सभी सांसदों की तरह अपनी विधायक निधि से कम से कम 1-1 करोड़ रुपये अति जरूरतमन्दों की मदद हेतु जरूर दें। बीएसपी के अन्य लोग भी अपने पड़ोसियों का जरूर मानवीय ध्यान रखें।’’     बसपा सुप्रीमो ने  साथ ही, केन्द्र सरकार से भी अपील है कि विश्व बैंक से मिले 100 करोड़ डालर की कोरोना सहायता को विशेषकर स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने में उचित इस्तेमाल करे ताकि कोरोना प्रकोप को सही नियोजित तौर पर रोका जा सके। जनता से भी अपील है कि वे आपदा की इस घड़ी में सरकार का सहयोग करें।                                                  उधर,...

कोरोना : भारत में मरीजों की संख्या 2500 के पार, अब तक 76 की मौत

Image
दे शभर में कोरोना वायरस के 500 से अधिक मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या 2,500 को पार कर गई, जबकि इनमें से 76 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले महीने राष्ट्रीय राजधानी का निजामुद्दीन क्षेत्र, तबलीगी जमात के एक विशाल कार्यक्रम के कारण कोरोना वायरस प्रकोप का सबसे बड़ा केंद्र बन गया है। अधिकारियों ने कहा कि देशभर में लगभग 9,000 लोगों की पहचान की गई है, जिनमें जमात के सदस्य और उनके संपर्कों में आए लोग शामिल हैं। इसमें जमात से जुड़े 1,306 विदेशी नागरिक शामिल हैं। इन सबको पृथक रखा गया है। विभिन्न मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और तेलंगाना सहित विभिन्न राज्यों द्वारा घोषित आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को कम से कम 556 पॉजिटिव मामलों का पता चला है, जिससे देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2,507 तक पहुंच गई। दिनभर में कम से कम 17 और मौतें हुईं। नए मामलों में इतनी बड़ी बढ़ोतरी दिल्ली के निजामुद्दीन में जमात के कार्यक्रम की वजह से हुई है। बहरहाल, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस के कुल 2,...

कोरोना : पीड़ित के शव को दफनाने में परिजन नहीं पहुँचे (वीडियो)

Image
यूपी के मेरठ में कोरोना पीड़ित के शव को दफनाने में बहुत ही सावधानी बरती गई। दफनाते वक्त किसी गैर जरूरी व्यक्ति को पहुंचने की इजाजत नहीं दी गई। आप वीडियो देखें। परिजनों को आइसोलेट किया गया है। इसलिए वे भी मौजूद नहीं रह पाए हैं।   

Corona Virus : क्वारंटीन वार्ड में संदिग्ध कोरोना मरीज ने लगाई फांसी

Image
भारत के उत्तर प्रदेश के शामली के जिला अस्पताल में बनाए गए क्वारंटीन वार्ड में भर्ती एक 40 वर्षीय कोरोना के संदिग्ध मरीज ने फांसी लगाकर जान दी। इसकी सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया तथा आनन-फानन में डीएम जसजीत कौर और एसपी विनीत जयसवाल जिला अस्पताल पहुंचे और मामले की पड़ताल की। बताया जाता है कि मृतक कर्मवीर कांधला थाना क्षेत्र के जसाला नानूपुरी गांव का रहने वाला था और वह दिल्ली में सब्जी का छोटा-मोटा कारोबार करता था। दिल्ली से गांव लौटने पर उसे बुखार और खांसी की परेशानी के चलते जिला अस्पताल के क्वारंटीन वार्ड में भर्ती कराया गया था। डीएम जसजीत कौर ने मीडिया को बताया कि 30 मार्च को उसका सेंपल लेकर जांच के लिए मेरठ भेजा गया था,  जिसकी जांच रिपोर्ट अभी तक प्राप्त नहीं हुई थी। तथा उसके आज आने की संभावना थी, जिसके चलते पक्के तौर पर यह नहीं कहा जा सकता कि मृतक कोरोना पॉजेटिव था या नहीं। डीएम के मुताबिक जिला अस्पताल के कई कमरों में क्वारंटीन को मरीज रखे गए हैं। यह भी एक अलग कमरे में था और रात के किसी समय कर्मवीर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक अविवाहित था...

कोरोना लॉकडाउन : वक्त सवालों का नहीं, राष्ट्रधर्म का है

Image
हममें से किसी की भी नासमझी व मूर्खता न केवल पूरे समुदाय को नफरत व परहेज का पात्र बना देती है, वहीं पूरे मुद्दे को ही बदल देती है। ऐसा सब कुछ  निज़ामुद्दीन  दिल्ली में स्थित तब्लीगी मरकज़ के वाकये से हुआ है। इसको यह कहकर दुरुस्त नहीं किया जा सकता कि फलां मंदिर, तीर्थस्थल अथवा अन्य स्थान पर भी तो यात्री फंसे हैं।  तब्लीगी मरकज़ के इस घटनाक्रम ने उन सभी लोगों को भी बचाव के दायरे में ला दिया है, जो मुस्लिम हितों के पैरोकार थे तथा हर बात के लिए उन्हें ही जिम्मेवार ठहराने के  घृणात्मक आरोपों के विरुद्ध उन इल्ज़ामों का विरोध कर स्वयं मुस्लिम परस्त सुनने का काम करते थे। सब काम सरकार के खाते में डालना हमें हमारी जिम्मेदारी से मुक्त नहीं कर सकता। सबको अपनी जिम्मेदारी पूरी करनी चाहिए। हमें यहां भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की भी उदारता का स्वागत करना चाहिए जिसमें उन्होंने कहा कि आज समय दोषारोपण का नहीं, अपितु उसे ठीक करने का है। मुझे गर्व है कि मेरा जन्म एक राष्ट्रवादी आर्य समाजी- कांग्रेसी परिवार में हुआ। आल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन जैसे सशक्त देशभक्त संगठन ...

New Delhi : IFWJ Appeals Media to Keep Rumours at Bay

Image
Indian Federation of Working Journalist (IFWJ) has appealed to journalists of all streams not to circulate any unverified news particularly when the country is in the midst of the war against KOVID 19. Journalists must do every bit to dispel the rumours, which is mostly spread and echoed through social media. The IFWJ President BV Mallikarjunaih and the Vice-President Hemant Tiwari has requested the media persons not to fall prey to whispers and hearsays, which are flowing thick and fast in this extremely difficult time. Media persons must avoid circulating and commenting on such news, which have not been crosschecked by them. Needless to say that fake news items create an atmosphere of fear and anarchy in society, therefore, adherence to objectivity must be followed to save the credibility of the profession.  The IFWJ has also requested the Central government as well as all the State governments to provide full safety and adequate insurance cover to the journalists, who wor...

हंसी का फव्वारा : अहसान कुरैशी की कॉमेडी (वीडियो)

Image

कोरोना : सांसद विजयपाल सिंह तोमर को भेजा बिहार

Image
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कोरोनावायरस से फैल रही महामारी को लेकर लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों की जिम्मेदारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को सौंपी है। ये नेता अपने से संबंधित क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को जरूरत की चीजें, खाना और दवाएं उपलब्ध कराने के इंतजामों को देखेंगे। राज्यसभा सांसद और भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर विजय पाल सिंह तोमर को बिहार के 19 जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ठाकुर विजय पाल सिंह तोमर बिहार के लिए रवाना होंगे।

कोरेना: ड्यूटी पर दरोगा जी गाना गाकर कोरोना को भगा रहे (वीडियो)

Image

कोरोना : आस्ट्रेलिया में भारत जैसा लॉकडाउन नहीं

Image
उत्तर प्रदेश के सेवानिवृत्त आईपीएस शैलेन्द्र प्रताप सिंह इन दिनों आस्ट्रेलिया के तस्मानिया द्वीप की यात्रा पर हैं। वहां उनकी बेटी और दामाद रहते हैं। सिंह ने अपनी एक पोस्ट में लिखा है कि जिस तरह भारत समेत अन्य देशों में लॉकडाउन के नाम पर सब कुछ बंद कर दिया गया है। वहां ऐसा नहीं है,  बल्कि वहां की सरकार ने कोरोना पीड़ितों को जांच कराकर एक तरफ कर दिया है और उनका इलाज किया जा रहा है। जबकि अन्य लोगों को आम दिनों की तरह घूमने फिरने की पूरी आजादी दी गई है। यहां न पुलिस लाठियां चला रही है और न ही व्यवसाय बंद किए गए हैं। सभी सार्वजनिक स्थल सोशल डिस्टेंस के साथ खुले हैं और किसी को भी रोका-टोका नहीं जा रहा है। तस्मानिया तस्मानिया  ऑस्ट्रेलिया का एक द्वीप राज्य है। यह बास स्ट्रेट द्वारा अलग ऑस्ट्रेलियाई मुख्य भूमि के दक्षिण में 240 किमी पर  स्थित है। राज्य में तस्मानिया के मुख्य द्वीप, दुनिया के 26वें सबसे बड़े द्वीप और आसपास के 334 द्वीप शामिल हैं। जून 2016 तक राज्य की जनसंख्या लगभग 51 9, 100 है।  जो राज्य की राजधानी और होबार्ट के महानगरीय क्षेत्र...

भाप का हरियाणवी जुगाड़ (वीडियो)

Image

PM Cares Fund: हजारों करोड़ का दान आ चुका, बढ़ रही दानदाताओं की सूची

Image
कोरोना आपदा को लेकर देशवासी खुले दिल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बनाए गए पीएम केयर्स फंड में दान दे रहे हैं। हजारों करोड़ की राशि जमा हो चुकी है और बराबर दानदाताओं की सूची बढ़ती जा रही है। एक हजार हो या फिर 1500 करोड़ हर कोई अपनी क्षमता के अनुसार पीएम केयर्स फंड में दान कर रहा है। प्रधानमंत्री इस ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं और इस उद्देश्य के लिए pmindia.gov.in वेबसाइट बनाई गई है। प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, ''कोविड-19 महामारी से उत्पन्न चिंताजनक हालात जैसी किसी भी प्रकार की आपात स्थिति या संकट से निपटने के लिए एक विशेष राष्ट्रीय कोष बनाने की आवश्यकता और इससे प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए 'आपात स्थितियों में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड)' के नाम से एक सार्वजनिक धर्मार्थ ट्रस्ट बनाया गया है। इसके सदस्यों में रक्षामंत्री, गृहमंत्री एवं वित्तमंत्री शामिल हैं। टाटा ने मनवाया लोहा, 1500 करोड़ रुपये दिए मुंबई। कॉरपोरेट दिलेरी का एक सबसे बड़ा नमूना पेश करते हुए टाटा संस और टाटा ट्रस्ट ने शनिवार को कोविड-19...

कोरोना : राहुल गांधी ने दिए सुझाव

Image
कोरोना से बचाव के लिए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने जहां देश की जनता से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है, वहीं सरकार से भी जरूरी कदम उठाने की अपेक्षा की है।

बेनी बाबू : स्मृति शेष

Image
बेनी बाबू : स्मृति शेष (11 फरवरी 1941--27 मार्च 2020) बेनी प्रसाद वर्मा (बेनी बाबू, 79) के छात्र जीवन (1958-60) की दो विशिष्टताएं रहीं| तब वे शिक्षा की दहलीज पर थे| प्रचलन यह था कि जनपदीय छात्र डिग्री कॉलेज में दाखिले की कोशिश ही करते थे| मगर पिछले सदी के पांचवें दशक के अन्त में लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रवेश कईयों ने शुरू किया| इस नये अभियान के हरावल दस्ते में बेनी प्रसाद वर्मा रहे| मैं तब एम. ए. कर रहा था जब बाराबंकी के ही प्रदीप यादव ने बेनी बाबू से मेरी भेंट कराई थी| छात्र प्रदीप के अग्रज स्व. रामसेवक यादव सोशलिस्ट पार्टी के सांसद थे| फिर आया उनका राजनीतिक चेतना वाला पहलू| तब लोहिया का आकर्षण युवा वर्ग के लिए बहुत था| हालांकि स्टूडेंट फेडरेशन (कम्युनिस्ट पार्टी) के प्रति कशिश भी छात्र वर्ग में थी| बेनी बाबू समाजवादी युवक सभा में शरीक हुए| तब मैं उस सभा की यूनिवर्सिटी कमेटी का सचिव था| प्रदेश सचिव जनेश्वर मिश्र थे| वर्मा जी से परिचय हुआ| यूनियन का चुनाव आया| मैं अध्यक्ष पद का प्रत्याशी था| बेनी बाबू की मदद मिली| किन्तु दो वर्ष बाद उनके जनपदीय (बाराबंकी) साथी श्यामलाल बाजपेयी (बा...

CORONA : Spain'S Princess Maria Teresa die

Image
Spain's Princess Maria Teresa becomes first royal to die from coronavirus. Spain's Princess Maria Teresa of Bourbon-Parma has become the first royal to die from the novel coronavirus. The 86-year-old was a cousin of Spain’s King Felipe VI. She died after contracting COVID-19, her brother, Prince Sixto Enrique de Borbon, the Duke of Aranjuez, announced on Facebook. “On this afternoon… our sister Maria Teresa de Borbon Parma and Borbon Busset, victim of the coronavirus COVID-19, died in Paris at the age of eighty-six,” the post reads. Princess Maria Teresa's death comes just weeks after King Felipe VI of Spain tested negative for the virus. She was born on July 28, 1933. Princess Maria Teresa studied in France and became a professor at Paris' Sorbonne as well as a professor of Sociology at Madrid's Complutense University, according to People. She was known for her outspoken views and activist work, which led to her nickname the "Red Princess." A fu...

Spain : How police dealt with people who did not follow lockdown rules (VIDEO)

Image
How Spain police dealt with people who did not follow lockdown rules.                 कोरोना के चलते लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले नागरिकों से पुलिस सख्ती से निपट रही है, इसी सख्ती को इस वीडियो में दिखाया गया है।                             

यूपी : भाजपा सांसद विजयपाल सिंह तोमर ने दिए एक करोड़ रुपये

Image
भाजपा के राज्यसभा सांसद और भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर विजयपाल सिंह तोमर ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान पर अपनी सांसद निधि से राष्ट्रीय राहत कोष में एक करोड़ रुपये और एक माह का वेतन दिया है।