जल्द मिल सकती है सुरेन्द्र नागर को बड़ी जिम्मेदारी

सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए गुर्जर बिरादरी के उत्तर प्रदेश में सबसे बड़े नेता और अपने व्यवहार के लिए सभी दलों के नेतृत्व तक सीधे पहुंच रखने वाले सुरेंद्र नागर भाजपा में शामिल होते ही सक्रिय नजर आने लगे हैं। नागर विधान परिषद के सदस्य, लोकसभा और राज्यसभा के सांसद रहे हैं। हाल ही में सपा की राज्यसभा सदस्यता से त्याग पत्र देकर भाजपा में शामिल हुए हैं। उनको शामिल करने लिए भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अहम भूमिका मानी जा रही है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा में प्रमुख गुर्जर नेता रहे बाबू हुकुमसिंह के निधन के बाद से भाजपा को एक बडे़, शालीन और सम्मानित गुर्जर चेहरे की तलाश थी, जो सुरेन्द्र नागर के रूप में पूरी होती नजर आ रही है। भाजपा में शामिल होने के बाद सुरेन्द्र नागर की सक्रियता भी काफी बढ़ गई है। गत दिवस उनकी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात हुई है। माना जा रहा है कि उनको जल्द ही बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

Comments

Popular posts from this blog

mirror of society : समाज का आईना है "फीका लड्डू"