UP : Dalit Students dropping exam : सरकार नहीं दे रही पूरी फीस और छात्रवृत्ति, छुटेगी गरीब दलित बच्चों की परीक्षा
(प्रतीकात्मक फोटो) लॉकडाउन में उत्तर प्रदेश में विभिन्न महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे दलित, पिछड़े वर्ग के साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के सामने नया संकट आ गया है। इन छात्रों को प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत्त फीस क्षतिपूर्ति राशि और छात्रवृत्ति का आधा-अधूरा भुगतान प्राप्त हो रहा है। ऐसे में छात्रों को ड्रॉपिंग (परीक्षा में नहीं बैठने देने) का खतरा सता रहा है। कई छात्रों ने बातचीत में बताया है कि पिछले वर्ष भी छात्रों की फीस क्षतिपूर्ति राशि आधी-अधूरी और वह भी परीक्षा के कई माह बाद मिलने के कारण काफी छात्रों को उनके संबंधित शिक्षण संस्थानों ने परीक्षा में नहीं बैठने दिया था। इस बार परीक्षा से पहले फीस क्षतिपूर्ति राशि मिलनी तो शुरू हो गई है, लेकिन वह 30 से 40 फीसदी कम तक मिल रही है। इसी तरह छात्रवृत्ति का भी अभी तक भुगतान बहुत कम छात्रों को मिल पाया है। इस हालात में छात्रों को फीस अदा नहीं कर पाने पर परीक्षा में नहीं बैठ पाने का खतरा नजर आने लगा है। नेशनल ओवरसीज स्कॉलरशिप केंद्र सरकार विदेश...

Comments
Post a Comment