Popular posts from this blog
This is A Histry Mughal Empire last King Bahadur Shah Zafar बहादुर शाह जफर धूल में मिल गए लेकिन अंग्रेजों से नही मिले
एक इतिहास यह भी बहादुर शाह जफर : मुल्क के लिए धूल में मिल गए लेकिन अंग्रेजों से नहीं मिले जब मुगलों ने पूरे भारत को एक किया तो इस देश का नाम कोई इस्लामिक नहीं बल्कि 'हिन्दुस्तान' रखा.. हाँलाकि इस्लामिक नाम भी रख सकते थे, कौन विरोध करता?? जिनको इलाहाबाद और फैजाबाद चुभता है वह समझ लें कि मुगलों के ही दौर में 'रामपुर' बना रहा तो 'सीतापुर' भी बना रहा. अयोध्या तो बसी ही मुगलों के दौर में. 'राम चरित मानस' भी मुगलिया काल में ही लिखी गयी. आज के वातावरण में मुगलों को सोचता हूँ, मुस्लिम शासकों को सोचता हूँ तो लगता है कि उन्होंने मुर्खता की. होशियार तो ग्वालियर का सिंधिया घराना, मैसूर का वाडियार घराना, जयपुर का राजशाही घराना, जोधपुर का राजघराना था. टीपू सुल्तान हों या बहादुरशाह ज़फर बेवकूफी कर गये और कोई चिथड़े-चिथड़ा हो गया तो किसी को देश की मिट्टी भी नसीब नहीं हुई और सबके वंशज आज भीख माँग रहे हैं. अँग्रेजों से मिल जाते तो वह भी अपने महल बचा लेते और अपनी रियासतें बचा लेते, वाडियार, जोधपुर, सिंधिया और जयपुर राजघराने की तरह उनके भी वंशज आज ऐश करते, उनके भी बच्चे ...
Amitabh Bachchan Admitted in Hospital, Jaya Bachchan and Abhishek Bachchan
अमिताभ बच्चन की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती, जया बच्चन और अभिषेक बच्चन चिंतित… साल 2022 यह साल बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए कुछ अच्छा साबित नहीं हुआ है क्योंकि इस साल बॉलीवुड में अपने कई दिग्गज अभिनेताओं को खो दिया है! ऐसे में अब अमिताभ बच्चन को लेकर भी मीडिया से एक बुरी खबर सामने आ रही हैं! जी हां बताया तो ऐसा जा रहा है कि बॉलीवुड के महानायक की हालत काफी गंभीर हैं जिसके चलते अस्पताल में उनको आराम करने की सलाह दी गई है! जैसा की आप लोगों को मालूम होगा कि वर्तमान में कौन बनेगा करोडपति की शूटिंग जोरों शोरों से चल रही है जिसके होस्ट अमिताभ बच्चन हैं वहीं इस साल भी कौन बनेगा करोड़पति चल रहा है और इस बीच खबर तो ऐसी सामने आ रही है कि जूतों में लगी हुई कील के चलते उनके पैरों की नस कट गई है जिसके चलते काफी ज्यादा ब्लड आने लग गया और तत्कालीन रूप से अमिताभ बच्चन को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया! वहीं अमिताभ बच्चन ने रविवार को यह बताया है कि उनके दाएं पैर की एक नस कट जाने की वजह से हाल ही में उनको अस्पताल पहुंचना पड़ गया था और इस साल 80 साल के हो चुके अमिताभ बच्चन ने ...

Comments
Post a Comment