Posts

करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

Image
 

अनिल मौर्य बने कर्मचारी संघ के मंत्री

Image
उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रीयल कलेक्टरेट कर्मचारी संघ के निर्वाचन में 58वें अधिवेशन में मेरठ मंडल के अनिल मौर्य  निविर्रोध मंत्री घोषित किए गए हैं। प्रदेश भर के समस्त जिलों के कलेक्टरेट कर्मचारियों द्वारा  मुरादाबाद जनपद  में हिस्सा लिया गया । इसके अतिरिक्त प्रांतीय अध्यक्ष के रूप में बरेली के सुशील  त्रिपाठी अपने प्रतिद्वंद्वी  मुकुट बिहारी हाथरस को हराकर  निर्वाचित हुए है। मतदान  सुबह ग्यारह बजे से सायं पाच बजे तक चला। सहारनपुर की नीरू सिंह को प्रांतीय प्रचारक घोषित किया गया। निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रदेश के उत्तर प्रदेश राजस्व महासंघ के कर्मचारियों ने बधाई दी है। बधाई देने वालों में मुख्यतः शिरिनाथ धर दुबे मथुरा, अरविन्द वर्मा मंत्री मुरादाबाद, राजेश वर्मा कोषाध्यक्ष मेरठ, विजय शर्मा गाजियाबाद, अजय शर्मा बागपत जिला अध्यक्ष, नरेन्द्र शर्मा जिला अध्यक्ष हापुड़,  मुकेश सक्सेना आगरा, किशोरीलाल चित्रकूट, मनोज कुमार गोरखपुर, संजय भारती आजमगढ़, अंगद सिंह प्रयागराज, विनोद सिंह  कानपुर, सुनील गौतम अलीगढ़ आदि शामिल रहे।

राज्यपाल आनंदी बेन से मिले पत्रकार

 राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को पत्रकारों की समस्याएं बताईं लखनऊ । उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति का एक प्रतिनिधिमंडल आज सोमवार को अध्यक्ष हेमंत तिवारी के नेतृत्व में राजभवन में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मिला और उन्हें पत्रकारों पर फर्जी मुकदमें लादे जाने, राजधानी में मान्यता प्राप्त पत्रकारों की आवास समस्याओं तथा पत्रकारों को समाचार संकलन में होने वाली परेशानियों से अवगत कराया । समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने राज्यपाल को बताया कि कुछ समय से प्रदेश भर में पत्रकारों को समाचार संकलन व प्रकाशन सहित संप्रेषण में प्रशासन की ओर से बाधाएं खड़ी की जा रही हैं और उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। पत्रकारों को उत्तर प्रदेश में आवास से लेकर वेतन भत्तों तक में तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राज्य संपत्ति विभाग की ओर से पत्रकारों को मिलने वाले आवासों में पारदर्शिता व तेजी का अभाव है वहीं पूर्व में जिन पत्रकारों को आवास आवंटित किए गए थे उन पर भी आतार्किक नियमों की आड़ में समस्याएं खड़ी की जा रही हैं। तिवारी ने बताया कि  मिर्जापुर में मिड डे मील में धां...

अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी नोबेल पुरस्कार से सम्मानित

Image
नोबेले पुरस्कार के सम्मान से नवाजे जाने के साथ ही अभिजीत बनर्जी भी उन भारतीय और भारतवंशी नागरिकों की प्रतिष्ठित सूची में शुमार हो गए हैं, जिन्हें इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। अभिजीत बनर्जी अमेरिका के मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (एमआईटी) में अर्थशास्त्र पढ़ाते हैं। बनर्जी ने साल 1981 में कलकत्ता विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक की डिग्री (बीएससी) लेने के बाद 1983 में जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी से एमए की पढ़ाई की। इसके बाद 1988 में उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से शोध किया।

मैं हिंदू पैदा तो हुआ हूं, लेकिन हिंदू मरूंगा नहीं : डा. अंबेडकर

Image
  मैं हिंदू पैदा तो हुआ हूं, लेकिन हिंदू मरूंगा नहीं : डा. अंबेडकर  भारतीय इतिहास में आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। आज के ही दिन 14 अक्तूबर 1956  को नागपुर में संविधान निर्माता एवं भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने अपने 3,80,000 साथियों के साथ हिंदू धर्म को त्याग कर बौद्ध धर्म अपना लिया था. 1950 के दशक में ही बाबा साहेब बौद्ध धर्म के प्रति आकर्षित हुए और बौद्ध सम्मेलन में भाग लेने श्रीलंका गए थे। 14 अक्तूबर 1956 को नागपुर में उन्होंने अपने लाखों समर्थकों के साथ बौद्ध धर्म ग्रहण किया। उन्होंने इस अवसर पर 22 प्रतिज्ञाएं ली थीं। हिंदू धर्म और उसकी पूजा पद्धति को उन्होंने पूर्ण रूप से त्याग दिया था। डॉक्टर अंबेडकर के साथ लाखों दलितों ने बौद्ध धर्म अपनाकर पूरी दुनिया को समतामूलक समाज की पैरवी करने वाले धर्म के रूप में बौद्ध धर्म का संदेश दिया गया था। बाबा साहेब ने इस अवसर को धर्म-जनित शारीरिक, मानसिक व आर्थिक दासता से मुक्ति का मार्ग भी बताया था। अंबेडकर का जन्म अछूत महार जाति में हुआ था। उन्होंने हिंदू धर्म में व्याप्त छुआछूत प्रथा को खत्म करने के ...

वीर भूमि मेवात

Image
दिल्ली से लगभग 60 किलोमीटर दक्षिण की तरफ जिला अलवर (राजस्थान) से सटा अब हरियाणा में एक जिला मेवात के नाम से जाना जाता है ।इस क्षेत्र में वीर मेवाती लोग रहते हैं। जिनका विगत 1500 वर्षों का संघर्षपूर्ण इतिहास है। यह वे वीर सैनिक हैं, जो हर आक्रांता से लड़े, जिन्होंने राणा सांगा के नेतृत्व में मुगल बादशाह बाबर को चुनौती दी और बाद के शासकों के लिए भी सदा सिरदर्द बने रहे। 1857 की महान क्रांति में इन लोगों ने शहीद हसन खां मेवाती के नेतृत्व में अंग्रेजों के विरुद्ध शंखनाद फूंका । जिसमें हजारों लोगों ने अपने मस्तक को बलिदेवी पर चढ़ा दिया और यहां तक कि नूहं  कस्बा के निकट कोटला किले पर बहादुरशाह जफर को अपना बादशाह स्वीकार करते हुए वहां मुगल शाही का आजादी का परचम लहराया । क्रांति की विफलता के बाद लगभग 1300 लोगों को नूहं की जामा मस्जिद के आसपास लगे नीम के पेड़ पर लटका कर फांसी दे दी गई । इनमें से लगभग 1027 शहीदों की फेहरिस्त हमारे इतिहासवेत्ता मित्र सिद्दीक  अहमद मेव ने संजोयी है।        मेवात के लोग भारत विभाजन के पक्षधर नहीं थे और न ही वे किसी भी रूप में अपनी जड़...

Massive Demonstration of Media persons for the New-Wage Board

Image
A massive demonstration was held here yesterday at Jantar Mantar,  New Delhi  by all major trade union bodies of the media employees under the banner of Confederation of Newspapers and News agencies Employees Organisation. Hundreds of media workers from all over the country participated in the demonstration which included the far-flung states like; Assam, Tamilnadu, Telangana, Andhra Pradesh, Maharashtra, Jammu and Kashmir. Other states which took part in the demonstration were West Bengal, Bihar, Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Uttarakhand, Punjab, Chandigarh, Haryana and Rajasthan. The main demand of the demonstrators was to save the Working Journalists Act and to include the employees of Audio-visual and Web Portals in its ambit by retaining the beneficial provisions of the existing act. The media employees across the country are agitated over the proposed move of the government to repeal the Working Journalists Act by amalgamating it with other 11 unrelated acts. ...

80 वर्षीय आईआईटीएन दिखा रहे आईना

अब डीएनए भी छपना बंद

Image
                                           मुबाहिसा: राजेन्द्र  मौर्य                                        मात्र एक सप्ताह पहले ही एक अक्तूबर से हिंदी दैनिक डीएलए उसके मालिक एवं संपादक  अजय अग्रवाल ने डिजिटल से मिल रही चुनौती को कारण बताकर छापना बंद किया था और अब देश के नामचीन जी ग्रुप ने अपना अंग्रेजी अखबार डीएनए छापना बंद कर दिया है। इस अखबार के भी अंतिम अंक के पहले पेज पर छापी गई सूचना में अखबार को डिजिटल से मिल रही चुनौती को ही बड़ा कारण बताया गया है। हालांकि इससे भी बड़ा कारण यह माना जा रहा है कि जी ग्रुप के मालिक एवं सांसद सुभाष चंद्रा इन दिनों विजय माल्या के नक्शेकदम पर चलकर दिवालिया होने की कगार पर पहुंच चुके हैं।  नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टाइल टोपी लगाकर काफी चर्चित हुए सुभाष चंद्रा इन दिनों कंगाली के द्वार पर अपना कारोबार समेट रहे हैं।  डीएनए की ...

सर्वोदय नेता महावीर त्यागी बीमार

Image
सर्वोदय जगत के अग्रणी कार्यकर्ता , हरिजन सेवक संघ के पूर्व सचिव व अखिल भारतीय नशाबन्दी परिषद के पूर्व महासचिव श्री महावीर  भाई त्यागी आजकल वृद्ध जन्य बीमारियों के कारण आश्रम पट्टीकल्याणा ,समालखा (पानीपत) में अपने घर पर विश्राम अवस्था मे है । रोगग्रस्त  88 वर्ष की आयु में भी वे मानसिक रूप से पूर्णतः स्वस्थ है व हर  आगन्तुक को पहचान कर उसे अपना आशीर्वाद दे रहे हैं ।  निश्चित रूप से उनसे मिलने वाले या तो उनके रिश्तेदार है अथवा पारिवारिक मित्र या उनके सामाजिक सरोकार से जुड़े लोग ही है । बेशक पारिवारिक सदस्यों को लगता है कि उनके प्रियजनों को मिलने के लिये जल्दी आना चाहिए था परन्तु इस मामले में वे बिल्कुल निर्लेप है तथा सभी को अपना स्नेह यथापूर्व दे रहे है ।        महावीर भाई का सार्वजनिक जीवन 65 वर्षो से भी ज्यादा है । महात्मा गांधी के जीवन ,दर्शन व सिद्धान्तों से प्रेरित हो कर वे संत विनोबा के भूदान आंदोलन में एक पुरवक्ती कार्यकर्ता के रूप में दीक्षित हुए और फिर प0 ओमप्रकाश त्रिखा ,डॉ भीम सेन सच्चर ,बीबी अंतुलसलाम , दादा गणेशी लाल के साथ मिल कर सर्...

गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ की शोभायात्रा

Image
गोरक्षपीठाधीश्वर की गोरखनाथ मंदिर से मानसरोवर मंदिर एवं रामलीला मैदान तक गोरक्षपीठाधीश्वर की शोभायात्रा निकली। इसमें गद्दी पर सवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट गई। श्रद्धालुओं ने उसका जोरदार स्वागत किया। शोभायात्रा पर फूल बरसाए।  मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ पर आंखे टिकाए हुए था। उनका रथ जिसके भी सामने से गुजरा उसके चेहरे खिल गए।  ‌गोरखनाथ मंदिर से मानसरोवर मंदिर और फिर रामलीला मैदान तक सड़कों और छतों पर खड़े लोग शोभायात्रा का इंतजार कर रहे थे।  शोभायात्रा में लाठी खेलते बच्चे आकर्षण के केंद्र बने हुए थे।

मोरारी बापू का भिक्षुक मंचन

Image
मुबाहिसा : राजेन्द्र मौर्य                                           उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में इन दिनों नामचीन कथावाचक मोरारी बापू कथा वाचन कर रहे हैं। वह गाड़ियों के काफिले के साथ एक गांव में पहुंचे। वहां उन्होंने  पैदल चलकर एक निषाद के घर पर पहुंचकर भिक्षा मांगी। निषाद परिवार नामचीन कथावाचक मोरारी बापू को अपने द्वार देखकर सकते में आ गया।  मोरारी बापू  के भिक्षा मंचन को कैमरे में कैद करने वाले मीडियाकर्मी और वाहवाही के लिए भक्तों की भीड़ भी मौजूद रही। निषाद परिवार ने मोरारी बापू को भोजन कराया। भोजन के बाद मोरारी बापू का व्यवहार और वाणी वही रही, जैसी आज के नेताओं की रहती है। नेता भी जिस आम आदमी के घर पर जाकर भोजन करते हैं, उस परिवार को गरीब और निम्न जाति का प्रचारित करके अपनी महानता प्रचारित करते हैं। ऐसे में यह आयोजन  संबंधित परिवार के लिए गर्व नहीं अभिशाप बन जाता है, चूंकि उसके माथे पर सदैव के लिए गरीब और निम्न जाति का टैग चिपक जाता है। मजे की ...

विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं

Image

दीपक फिर बने उपाध्यक्ष

Image
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पद पर संघर्षशील विधायक  अजय सिंह लल्लू को मनोनीत किया है। पूर्व मंत्री दीपक कुमार को उपाध्यक्ष कई फ्रंटल संगठनों का प्रभारी बनाया है। दीपक कुमार 1980 से 1989 तक लगातार दो बार विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके हैं। वह उत्तर प्रदेश में बड़े दलित नेता के रूप में जाने जाते हैं। नई कार्यकारिणी में सभी वर्गों और जनपदों को प्रतिनिधित्व दिया गया है।        

रूटीन चेकअप को अस्पताल गए थे पासवान

Image
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल गए थे। वह पूरी तरह स्वस्थ हैं। मीडिया ने बिना कोई पुष्टि किए ही समाचार प्रसारित कर दिए थे कि सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पासवान ने खुद बताया कि "मैं पूरी तरह ठीक हूं और रूटीन चेकअप के अस्पताल आया था।" दरअसल हार्ट सर्जरी होने के बाद से वह समय-समय पर रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल जाते रहते हैं।

कांग्रेस में राहुल लॉबी के नेता हुए मुखर

Image
मुबाहिसा : राजेन्द्र मौर्य राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद उनकी लॉबी के युवा नेता सबसे ज्यादा परेशान देखे जा रहे हैं। इनमें कई ने मुखर होकर सीधे आरोप लगाने भी शुरू कर दिए हैं। महाराष्ट्र में संजय निरूपम व मिलिंद देवड़ा, हरियाणा में अशोक तंवर पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू, उत्तरप्रदेश में अदिति सिंह आदि तमाम नाम हर प्रदेश में सामने आ रहे हैं जो कह रहे हैं कि कांग्रेस में राहुल गांधी के अध्यक्ष पद छोड़ने से कुछ वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी समर्थक युवा नेताओं को ठिकाने लगाने में लगे हैं।   देशभर में कांग्रेस का पूरी तरह सफाया करने की रणनीति पर भाजपा जहां किसी भी हद तक जाने के ल‌िए तैयार है और निरंतर इस रणनीति पर काम कर रही है। कांग्रेस के नाम पर यदि कोई भी नेता आज भाजपा के पाले में जाने के लिए तैयार हो रहा है तो उसका पूरी गर्मजोशी से उसकी शर्तों पर स्वागत किया जा रहा है। ऐसे में कांग्रेस के नेता खुद ही कांग्रेस को मिटाने का ताना-बाना बुनने में लगे हैं। बेहतर होता क‌ि निरंतर मिल रही हार से सबक लेकर कांग्रेस अपने को मजबूत करने के लिए धरातल पर...

Mediapersons oppose Modi Govt’s. labour law

Image
Mediapersons oppose Modi Govt’s. labour law New Delhi:  Five elected national organisations of mediapersons, with   over 70 percent membership of India’s journalist and newspaper employees, have urged the Modi Government to review its Code of Wages. In their view such a parliamentary legislation will seriously damage the cause of India’s working class and destroy all the trade union gains of their century–old struggle.                       These organisations included the Federation of P.T.I. Employees’ Unions, led by its general secretary Balram Dahiya, and the National Federation of Newspaper Employees, led by its general secretary C.M. Papnai. Among others are the Indian Federation of Working Journalists (IFWJ), whose secretary general is Vipin Dhuliya, and the Indian Journalists Union  (united) . The Delhi unit chief of the IFWJ Rajiv Ranjan Nag presi...

नवरात्र : माता के नौ रूप

ओशो वाणी : मेरा कुछ नहीं

ओशो... इस दुनिया में दो तरह के लोग हैं: एक भोगी, वे भी मालिक; और एक त्यागी, वे भी मालिक। भोगी कहता है--मेरा है, छोडूंगा नहीं। त्यागी कहता है--मेरा है, मैं दान करता हूं। मगर दोनों मानते हैं कि मेरा है। मेरा संन्यासी तीसरे तरह का आदमी है। वह कहता है--मेरा है ही नहीं, तो न तो रोकने का सवाल है, न त्यागने का सवाल है, गुजर जाने की बात है। मेरा है ही नहीं, तो कैसे छोडूं! कैसे त्यागूं! और मेरा है ही नहीं, तो कैसे पकडूं! दोनों में अन्याय हो जाएगा। जो कहता है कि मैंने त्याग दिया, वह उतनी ही भ्रांति में है जितनी भ्रांति में वह जो कहता है कि मैंने संग्रह कर लिया। संग्रह और परिग्रह एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।  दोनों के पार जाना है। और पलटू कहते हैं बार-बार: दोनों के पार जाना है। संग्रह और परिग्रह, दोनों के पार जाना है। एक ऐसी स्थिति तुम्हारी चेतना की होनी चाहिए--न यह, न वह; नेति-नेति। फिर वह जो तुम्हें देता है, भोगो। और भोगने की सबसे बड़ी कला है बांटना। इसलिए कभी-कभी ऐसा हो जाता है कि तुम्हारे तथाकथित साधु-संत भी साधु-संत नहीं होते और कभी-कभी साधारणजनों में अपूर्व साधुता होती है। म...

रविदास विश्व महापीठ के प्रतिनिधि केंद्रीय मंत्री गहलौत से मिले

Image
श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के प्रतिनिधियों ने सूरजभान  कटारिया के नेतृत्व में केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. थावरचंद गहलोत जी से मिलकर आभार जताया ! दिल्ली के तुगलकाबाद में श्री गुरु रविदास मंदिर तोड़े जाने के मामले में भी सर्वोच्य न्यायलय ने कहा है कि गुरु रविदास जी के अनुयाई और समाजिक लोग जहाँ कहेंगे गुरु रविदास मंदिर वहीं बनेगा,  यह पूरे समाज की बड़ी जीत है !