Posts

die on This simplicity

 इस सादगी पर कौन न मर मिट? के. विक्रम राव           वीआईपी सुरक्षा पर होती रही फिजूलखर्ची से बहुधा असीम जनाक्रोश उपजता है। आम जन को क्लेश होता है, सो अलग। वीआईपी मोटर काफिले से सड़क पर आवागमन तो बाधित होता ही है। कभी—कभी प्रतीक्षारत राहगीर की मौत भी। ऐसी ही यातना बेचारे लखनऊवासी भुगतते थे, जब प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी अपने लोकसभाई क्षेत्र के दौरे पर लखनऊ आते थे।           इसी संदर्भ में कश्मीर प्रशासन द्वारा कल (6 जनवरी 2022) से चार (पूर्व) खर्चीले मुख्यमंत्रियों की विशिष्ट सुरक्षा सेवा निरस्त करने से घाटी के नागरिकों को सुगमता हो गयी। इन वंचित महानुभावों में हैं : डा. फारुख अब्दुल्ला, उनके पुत्ररत्न ओमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और गुलाम नबी आजाद। इनकी रक्षा में एक पुलिस उपाधीक्षक मात्र अब तैनात रहेगा।           यहां एक मूलभूत जनवादी पहलू का उल्लेख हो। गणराज्य में आम वोटरों द्वारा निर्वाचित जननायकजन विशेष सुरक्षा हेतु, ढोंग और आडंबर से क्यों आप्लवित रहते हैं? लिप्त रहते हैं? प्रजापालक को जनता से खतरा क...

Bihar Motihari eastern Champarn News

 महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय और रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर मोतिहारी, पू चम्पारण (बिहार): महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय और रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के बीच बुधवार को एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) हुआ। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी के कुलपति प्रो.संजीव कुमार शर्मा एवं रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलपति प्रो.कपिलदेव मिश्रा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया। समझौते पर हस्ताक्षर के पश्चात महात्मा गांधी केंद्रीय विवि के कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की दोनों विश्वविद्यालय एक साथ मिलकर विद्यार्थियों के भविष्य को बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में शिक्षकों की कड़ी मेहनत का परिणाम है कि शिक्षा को दुनिया भर में सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों   के रूप में देखा जा रहा है ।  इस एमओयू के आधार पर दोनों विश्वविद्यालय पीएचडी शोध एवं शैक्षणिक कार्य  में परस्पर सहयोग करेंगे तथा दोनों विश्वविद्यालय  शैक्षणिक उत्थान हेतु प्रयासरत रहेंगे ...

JFA urges media persons to abandon security cover

Image
 JFA urges media persons to abandon security cover Guwahati: Journalists’ Forum Assam (JFA), while appreciating the State government’s decision to judiciously use the government sponsored security cover to individuals in utmost need, urges the concerned media persons  to abandon the same cover voluntarily so that those personnel can be engaged in proper channels. It may be mentioned that the  government in a recent resolution decided to allot personal security officers rationally so that it does not  become a status symbol for politicians (also other individuals). State chief minister Himanta Biswa Sarma, also in charge of home portfolio, announced himself about the decision. He even declared that allotment of government accommodation and security cover to  former State chief ministers will also be curtailed to a greater extent. Sarma finally revealed that, hereafter, PSOs would be made available to those in constitutional posts or in positions that require secu...

Dream of former chief minister Akhilesh Yadav

Image
 अखिलेश का सपना ! के. विक्रम राव                मथुराधिपति ने अखिलेश यादव को ख्वाब में सूचित किया था कि वे दोबारा यूपीपति बननेवाले हैं। किन्तु उनके भाजपाई शत्रुजन इसे मुंगेरीलाल टाइप बताते हैं। यूं तो द्वाराकाधीश मेरे भी स्वप्न में पधारे थे। अखिलेश के पास से वापसी पर। यदुनन्दन कृष्ण, दामोदर, वासुदेव, गोपिकाप्रेमी रुक्मिणीपति राधावल्ल्भ माधव मेरी तंद्रिल अवस्था में मेरे चक्षुओं के समक्ष प्रगट भये थे। वे बोले : ''मेरे वंशज ने ठीक ही कहा, पर अर्धसत्य था। मेरी मांग थी कि मुख्यमंत्री बनना हो तो अखिलेश को मतदान के पूर्व कृष्णमंदिर निर्मित करने का ऐलान करना होगा। गंगातट वाले शिव तथा सरयूतट वाले राम के मंदिरों से यह यमुनातट वाला दिव्यतर हो। अर्थात नाजायज अधिग्रहण द्वारा बनी औरंगजेबी मस्जिद ध्वस्त करनी जरुरी है। शायद अखिलेश सहमत हो जायें। सत्ता के लिये प्रत्येक डील स्वीकार्य होती है। कीमत जितनी भी हो। फिर राजनीति तो अल्पकालीन धर्म होता है कहा था अखिलेश के प्रणेता राममनोहर लोहिया ने।           इस बार 2012 और 2017 के चुनावों की ...

Bihar Motihari eastern Champarn News

Image
भरत-नेपाल सीमा पर तस्करी थम नहीं रही एसएसबी ने तस्कर को दबोचा मोतिहारी पू चम्पारण(बिहार):71वी वाहिनी एस एस बी सीमा चौकी नायकटोला कैंप के जवानों के द्वारा की गई कार्यवाही में एक तस्कर को सीमावर्ती ग्राम घोड़ासहन के समीप  05 गाय  को बछड़े के  साथ उस समय गिरफ्तार किया गया, जब अवैध तरीके से गायों को नेपाल से भारत तस्करी करके ला रहे थे l गिरफ्तार किये गए व्यक्ति  की पहचान लाल बाबू अंसारी उम्र 21 वर्ष पिता ईमाम मिया अंसारी के रुप में किया गया है। जो  हरपुर बलवा, कलैया, बारा, नेपाल के निवासी है l आवश्यक कागजी प्रक्रिया के पश्चात,जब्त किए गए पशुओं  को तस्कर के साथ पुलिस थाना हरपुर को सौप दिया जायेगा। तथा आगे की करवाई प्रक्रिया किया जाएगा। खाद तस्करी के खिलाफ एसएसबी की लगातार कार्रवाई मोतीहारी, पू चम्पारण (बिहार): 71वी वाहिनी एस एस बी सीमा चौकी बेलदरवामठ  कैंप के जवानों के द्वारा की गई कार्यवाही में एक तस्कर को सीमावर्ती ग्राम इनरवा के समीप  9  बोरी उर्वरक व 4 साइकिल  के साथ गिरफ्तार किया गया है l गिरफ्तार किया गए तस्कर की पहचान रामप्रवेश पासवान,...

Bihar Motihari eastern Champarn News

Image
डॉ विश्वेश वाग्मी को उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा विविध शास्त्र पुरस्कार मोतीहारी, पू चम्पारण (बिहार):  महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में सहायक आचार्य डॉ विश्वेश वाग्मी को उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा विविध शास्त्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया। डॉ वाग्मी को संस्कृत की प्राचीन पांडुलिपियों पर लिखी गई रचना के आधार पर उत्तर प्रदेश सरकार ने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया है।  इस अवसर पर केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर संजीव कुमार शर्मा ने डॉ. वाग्मी को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस उपलब्धि पर कुलसचिव प्रो. राजीव कुमार, मानविकी एवं भाषा संकाय के अध्यक्ष प्रो. राजेन्द्र सिंह, संस्कृत विभाग के अध्यक्ष प्रो. प्रसून दत्त सिंह सहित विश्वविद्यालय के समस्त आचार्यों, अधिकारियों, एवं विद्यार्थियों  ने डॉ वाग्मी को बधाई दी । ज्ञातव्य है की डॉ विश्वेश वाग्मी अपने लेखन और व्याख्यानों के माध्यम से भारतीय ज्ञान परंपरा एवं संस्कृति के प्रचार प्रसार में सतत अपना योगदान दे रहे हैं। मोतिहारी नगर...

Bihar Motihari eastern Champarn News

Image
ममता राय बनी जिलापरिषद अध्यक्ष वहीँ गीता देवी बनी उपाध्यक्ष  मोतिहारी, पू चम्पारण (बिहार): शीर्षत कपिल अशोक जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत )-सह-जिला दण्डाधिकारी, मोतिहारी की अध्यक्षता में एवं राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त, प्रेक्षक नंदकिशोर साह की उपस्थिति में डॉक्टर राधाकृष्णन भवन में पंचायत आम निर्वाचन 2021 के नवनिर्वाचित सदस्य जिला परिषद, पूर्वी चंपारण का शपथ ग्रहण एवं उपाध्यक्ष पद का निर्वाचन शांतिपूर्ण ,स्वच्छ एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न किया गया । सर्वप्रथम अध्यक्ष के द्वारा सभी नवनिर्वाचित माननीय जिला परिषद सदस्य को नववर्ष की शुभकामनाएं दी गई, साथ ही उन्हें पदीय कर्तव्य का शपथ ग्रहण एवं नशा मुक्ति का शपथ ग्रहण दिलाया गया ।  जिला परिषद अध्यक्ष पद के निर्वाचन हेतु सभी नवनिर्वाचित  57 जिला परिषद सदस्य उपस्थित थे । मत पत्र के माध्यम से श्रीमती ममता राय को 45 मत , श्रीमती नीतू गुप्ता को 10 मत एवं 2 मत अवैध पाए गए ,विधिवत रूप से माननीय अध्यक्ष, श्रीमती ममता राय को अध्यक्ष महोदय के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया जिला परिषद उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन हेतु सभी नवनिर्...

Bihar Motihari eastern Champarn News

Image
 मोतिहारी में नए साल के मौके पर दिखा ठंड का कहर मोतिहारी,पू चम्पारण (बिहार):  मौसम बड़ा बेइमाइन है ओ आज मौसम...... यह गाना आज चरितार्थ नहीं हुआ क्यों की जाड़े की मौसम में तो ठंड लगना लाज़मी है।मौसम तो अपनी ईमानदारी से नए साल की स्वागत के लिए आ गई हमारे शहरवासियों के लिए, जी हां मै बात कर रहा हूं मोतिहारी की दिसंबर बीतने को थी लेकिन ठंड अभि तक दशखत नहीं दी शायद उन्हें तलाश थी नए साल की। आज पहली जनवरी 2022 को ठंड के मौसम का आज पहला आनंद उठाया मोतिहारी के लोगों ने नए साल के मौके पर । सुबह से ही पूरा इलाका कुहासे के चादर में ढक गई थी और लोगों ने इसका भरपूर लुफ्त  भी उठाया ।पहली बार इस साल की शुरुआत में सभी लोगों को गर्म कपड़े,जैकेट में सड़कों पर देखा गया। ग्रामीण इलाकों में कुहासा जरूरत से ज्यादा देखा गया। लोगों ने आज दिल खोलकर ठंड के मौसम का स्वागत किया। कुहासे के बजह से दूर-दूर तक कुछ भी नहीं दिख रहा था और यही वजह है कि गाड़ी चालकों ने बहुत सावधानी से सड़कों पर गाड़ियां चलाई। वही रेडीमेड दुकानदार ओम साई होजियरी, ओम ड्रेसेज, यश होजरी,राज श्री कलेक्शन का कहना है की ठंड न...

Bihar Motihari eastern Champarn News

Image
 मोतिहारी में बिजली ठेकेदार की हत्या, गाड़ी लेनदेन मामले को लेकर हत्या की आशंका  मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण (बिहार): छतौनी थाना क्षेत्र छोटा बरियारपुर में बिजली ठेकेदार की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक बिजली ठेकेदार की पत्नी गुड़िया देवी ने पुलिस को बताया कि बिजली ठेकेदार रविंद्र 1 तारीख को 1 बजे के आसपास घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं पहुंचे। सुबह तक न लौटने से उन्होंने स्थानीय लोग और ग्रामीणों को सूचना दी। जिसके बाद सभी ढूंढने निकले। तभी शौच करने गए ग्रामीणों को उनके ही घर के पीछे लगभग ढाई सौ मीटर उसकी लाश खेत में मिली.  मृतक रविंद्र कुमार साह की पत्नी गुड़िया देवी ने बताया कि 1 तारीख को 1:00 बजे के आसपास घर से निकले और लगभग 5:00 से 6:00 के बीच में फोन किए कि मीट लेकर घर आ रहे हैं, तो पत्नी बोली कि आज शनिवार है सोमवार को मीट आयेगा। पत्नी इंतजार करने लगी जब समय पर रविंदर साह नहीं पहुंचे तो पत्नी फिर उनके मोबाइल पर लगभग 8:00 बजे फोन की फोन रिसीव नहीं हुआ रोज की तरह। तभी पत्नी सो गई सुबह उठकर देखी की पति घर में नहीं है और खाना उसी तरह रखा हुआ है। वह अपने आसपास लोगों को बता...

2021 ends with the decrease in Journalists killings globally :, PEC

Image
 2021 ends with the decrease in journo-killings globally: PEC Geneva, 1 January 2022: Press Emblem Campaign (PEC), the global media safety and rights body, wishes all media workers around the world a happy, secured and prosperous new year. The bygone year witnessed the killing of 79 media employees by assailants in 29 countries marking an improvement in journo-murder index by 14% (where 92 were killed in 2020). PEC has lately confirmed the death of Burmese journalist A Kay Sai (also known as Sai Win Aung) because of serious head injuries by the shell operated by the Myanmar military junta at Maekheewar village of Karen State on 25 December last. Sai (38) was trapped in crossfire between the junta forces and KNLA rebels and finally hit by artillery from Tatmadaw. “We strongly condemn the killing of journalists by the Burmese military personnel. Prior to him, Yangon-based freelance photojournalist Ko Soe Naing died under military custody on 14 December. PEC condolences their demise a...

Don't consider Islam so weak

Image
 इस्लाम को इतना क्षीण मत जानिये ! के. विक्रम राव           दिल नाशाद हो गया। मन मायूस था। नववर्ष का आह्लाद ही तिरोभूत हो गया। भोर में ''टाइम्स आफ इंडिया'' (आज, 1 जनवरी 2022 पर पृष्ठ—15 : कालम एक, नीचे) में मेरठ की संवाददाता ईशिता मिश्र की रपट पढ़ी। उधृत है। रपट हृदयविदारक थी। जिक्र था कि धर्म—केन्द्र देवबन्द के 22—वर्षीय युवा कृषक एहसान से उसके बचपन के मित्र ने सारे नाते तोड़ दिये। मिल्लत से भी हत्या की धमकी मिल रही है। उसे बिरादरी और शायद जिन्दगी से भी कट जाना हो। ''टाइम्स'' संवाददाता ने सहारनपुर के पुलिस मुखिया आकाश तोमर की बात भी लिखी। मगर आफत इतनी बढ़ी है कि उसके लिये एक सशस्त्र सुरक्षा गार्ड भी तैनात कर दिया गया है। उसके चाचा—मामा आदि ने उसका बहिष्कार कर दिया। एहसान घर से निकल नहीं पा रहा है।          तो क्या अपराध था इस मुस्लिम युवा का? गत माह (2 दिसम्बर 2021) वह नरेन्द्र मोदी तथा अमित शाह की जनसभा में गया था। वहां भीड़ नारे लगा रही थी। उसी रौ में, जुनून में एहसान भी भीड़ की आवाज से जुड़ गया। सभा में जब मोदी बोले थे : ''भ...

Bihar Motihari eastern Champarn News

Image
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर एसएसबी के जवानों ने किया बैंड प्रदर्शन मोतीहारी, पू चम्पारण (बिहार) : शहर के गांधी स्मारक पार्क में एसएसबी के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर बैंड प्रदर्शन का  आयोजन किया गया।  बता दें कि एसएसबी 71 वाहिनी पिपराकोठी के जवानों  ने बैंड प्रदर्शन कर ऐसा समा बांधा मानो सभी लालकिला के गणतंत्र दिवस के परेड देख रहे हों। बता दें कि केंद्र सरकार ने 15 अगस्त 2021 से 75 सप्ताह पहले भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्षों का जश्न शुरू किया गया है. जिसको अमृत महोत्सव नाम दिया गया है. इसका आयोजन 75 सप्ताह तक होना है. वहीं 71 वी बटालियन डिप्टी कमांडेंट सुनील कुमार पासवान ने बताया की स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए केंद्र सरकार के निर्देश पर 75 सप्ताह तक तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एसएसबी  ने इस कार्यक्रम को आयोजित किया. जिस कार्यक्रम में एसएसबी के बैंड पर देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई है. जो लोगों के अंदर देशभक्ति की भावना को जगाती है। (अजित)

Losing public goodwill Assam Media's way

Image
Losing public goodwill: Assam media's way  Nava Thakuria Public reactions against a news item in any newspaper or news channel may be usual in India, but public outrages in digital platforms against the mainstream media outlets for not covering a particular issue is definitely an unusual phenomenon. Far-eastern Indian State of Assam witnessed such a public fury against some of the editor-journalists for avoiding the press conferences by opposition political parties where they targeted the State chief minister for his family’s alleged land scam. The organized public uproar in the alternate media was so intense that the celebrity editor-journalists of Assam did not dare to clarify their positions. They preferred to avoid the debates killing time. Shockingly, no media worker’s outfit, civil society groups or reader and viewers came forward defending the otherwise glamourous editor-journalists, when they faced the abusive social media posts for many days. Assam with over 30 million pop...

Bihar Motihari eastern Champarn News

Image
 तस्करी पर लगाम लगाने के साथ  साथ SSB जवान कर रहे हैं मानव कल्याण सेवा भी  एसएसबी अपने ध्येय वाक्य सेवा सुरक्षा और बंधुत्व को बखूबी निभा रही है मोतिहारी,पू चम्पारण (बिहार): सशस्त्र सीमा बल के द्वारा भारत नेपाल सीमा पर लगातार कार्रवाई की जा रही है जिससे तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। साथ ही एसएसबी के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के आस-पास के गांव में लोगों के बीच कई तरह के सामाजिक काम भी किए जा रहे हैं जवानों के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के गांव में छोटे-छोटे बच्चों के बीच शिक्षा देने के साथ युवाओं के बीच रोजगार के प्रति जागरूक करने का काम कर रहे हैं इसी कड़ी में आज हो रही बारिश के बीच में 71वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पिपराकोठी की सीमा चौकी बरहरवा के द्वारा रेगानिया गांव में मानव एवम पशु चिकित्सा के शिविर का आयोजन किया गया l इस शिविर में कमांडेंट जी. जे. सिंह (पशु चिकित्सक), सहायक कमांडेंट  श्रीराम एम (मानव चिकित्सक) एवम  71वी वाहिनी  सशस्त्र सीमा बल पिपराकोठी के कार्यवाहक कमांडेंट सुनील कुमार पासवान उपस्थित थे l इस शिविर में रेगनिया, बलुआ, अगरवा, भातुतोला एवम झां...

Uproar on Dharam Sansad, Naseerudeen shah's strong Remark

Image
 मुसलमान इनके डराने से डरेंगे नहीं : नसीरूदीन शाह जाने-माने फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने कहा है कि जो मुसलमानों के जनसंहार के लिए कह रहे हैं, वे गृह युद्ध कराना चाहते हैं. जब जब देश में चुनाव की आहट होती है तो देखा जा रहा है कि पिछले तीन दशक से कुछ लोग देश के सांप्रदायिक सद्भाव को खंडित करने पर आमादा हो जाते हैं। अगले कुछ माह में देश के पांच प्रदेशों में विधानसभा चुनाव होने की  तैयारी की जा रही है। जहां विभिन्न राजनीतिक दल मैदान में अपनी तैयारी में जुटे हैं, वहीं देश के धार्मिक  उन्मादी प्रवृत्ति के कुछ तथाकथित संत अपने भड़काऊ भाषण से माहौल को खराब करने पर तुले हैं। इन दिनों धर्म संसद में एक तथाकथित (कोई भी धार्मिक संत की तो वाणी ऐसी हो ही नहीं सकती है) संत कालीदास का भाषण चर्चा में है, जिसमें उन्होंने महात्मा गांधी को गाली और उनकी हत्या के लिए नाथूराम गोडसे की तारीफ की। हरिद्वार की धर्म संसद पहले ही बवाल मचाए है। दोनों ही धर्म सांसदों की वीडियो वायरल हो रहीं है, जिनका विरोध भी जमकर हो रहा है। इस पर एक संत ने धर्म संसद का बहिष्कार भी किया। मीडिया में उक्त पर ही फिल्म अ...

Asdudeen owaisi against to dharm Sandad in Haridwar

Image
हरिद्वार में हुई धर्म संसद  के खिलाफ ओवैसी ने खोला मोर्चा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने हरिद्वार में आयोजित धर्म संसद पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेसी जो उत्तराखंड में अपनी सरकार बनाने का दावा कर रही है और समाजवाद पार्टी 70 सीटों पर चुनाव लड़ रही है इस  धर्म संसद का विरोध क्यों नहीं करते हालत यह है कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को मारने की धमकी दी जाती है और तमाम आपत्तिजनक बातें की जाती हैं उत्तराखंड की भारतीय जनता पार्टी सरकार यह धर्म संसद को आयोजित कर आती है इसके बावजूद सब लोग उस पर चुप हैं यह जनता सब देख रही है। हरिद्वार का धर्म संसद BJP की शह पर हुआ, मुसलमानों का नर संहार करने की बात कही गई लेकिन विपक्षी दल खामोश हैं, विपक्षी पार्टियां एक्पोज हो गयी हैं, पूरा देश ये सब देख रहा है।

Bihar Motihari eastern Champarn News

Image
 खाद की बोरियों के साथ तस्कर गिरफ्तार मोतिहारी,पू चम्पारण (बिहार): अहले सुबह को 71वी वाहिनी एस एस बी सीमा चौकी बेलदरवामठ  कैंप के जवानों के द्वारा की गई कार्यवाही में एक तस्कर को सीमावर्ती ग्राम बेलदरवा के समीप  32  बोरी उर्वरक व 9 साइकिल  के साथ गिरफ्तार किया गया है l गिरफ्तार किया गए तस्कर की पहचान नागेन्द्र प्रसाद कुशवाहा, उम्र 25 वर्ष, पिता इन्द्रदेव महतो निवासी कटहरिया, ओरैया, आदापुर थाना आदापुर , पूर्वी चंपारण के रूप में किया गया है l खाद तस्करी  में सीमावर्ती क्षेत्र की महिलाओं और बच्चों की बहुत बड़ी भागीदारी है l आवश्यक कागजी प्रक्रिया के पश्चात,जब्त किए गए उर्वरक व साइकिल को कस्टम कार्यालय मोतिहारी को सौप दिया जायेगा . खाद की तस्करी में बारम्बार उर्वरक विक्रेता विजय साह का नाम आ रहा है , जिसका एक दुकान शयामपुर बाजार आदापुर व दूसरा जमुनभार में है.(अजीत कुमार सिंह)

Afghanistan emerges most dangerous country for scribes

Image
Afghanistan emerges most dangerous country for scribes: PEC Geneva: As the year 2021 sets to finish its cycle, Afghanistan emerges as the most dangerous country for scribes with 12 journo-casualties, followed by Mexico (10 dead), Pakistan (7), India (6), etc. The south Asian nation also lost at least 10 media workers to the Covid-19 complications till date, said Press Emblem Campaign (PEC), the global media safety and rights body. Since the Taliban take over the country in August, it also witnessed the collapse of over 150 print media outlets  following new restrictions and many opted for online news services. Thousands of professional journalists lost their jobs and many left their country for safer places to practice journalism. Afghan women journalists have to face the worst situation as they are restricted from various outdoor activities. Financial crisis is looming large over the Afghan media as the newspapers lost readership and commercial advertisement revenues drastically i...

Gags from History

Image
 इतिहास से परिहास के. विक्रम राव          भारतीय उपमहाद्वीप के गत सदी के राजनीतिक इतिहास में चौधरी चरण सिंह एक विलक्षण शख्सियत रहे। वे मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री बने, मगर दल बदल कर। मोरारजी देसाई पहले थे जो राज्य और केन्द्र में शीर्ष पद पर रहे। उन्हें गिराकर चरण सिंह उठे थे। किसान नेता के नाते चौधरी चरण सिंह एकमात्र कांग्रेसी थे, जिन्होंने जवाहरलाल नेहरू की खुलेआम भर्त्सना की थी। उस वक्त जब प्रधानमंत्री प्रभुता, व्यक्तित्व और जनसम​र्थन में सर्वोच्च थे। एक ही वक्त पार्टी अध्यक्ष और प्रधानमंत्री रहे। नेहरू ने नागपुर में हुए कांग्रेस के 64वें अधिवेशन में सोवियत रूस की मार्क्सवादी प्रयोग वाले सामूहिक कृषि पद्धति का प्रस्ताव रखा। उसे पार्टी पर थोप रहे थे। चरण सिंह के जबरदस्त विरोध से नेहरू सहम गए। नेहरू तब मिल मालिकों के पक्षधर थे। भारी उद्योग के पक्ष में कृषि को दोयम दर्ज में रखा। जब प्रस्ताव लौटाया          चरण सिंह के विरोध से प्रधानमंत्री ने अपना प्रस्ताव लौटा लिया गया। चम्पारण के बाद किसानों की यह पहली विजय थी। वह ब्रिटिश राज के प...

Priyanka Gandhi's allegation, a scam of crores in the donation of Shri Ram janmbhumi Temple

Image
प्रियंका गांधी ने लगाया भगवान श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के लिए चंदे की रकम को लूटने का आरोप                                                 Video  नई दिल्ली (एमटी): कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने अयोध्या में भगवान श्रीराम जन्म भूमि पर मंदिर निर्माण के लिए जनता द्वारा दिए गए चंदे की रकम से करोड़ों रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है। उन्होंने घोटाले की जांच सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश से कराए जाने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की।  आप भी इस वीडियो में सुने प्रियंका गांधी का सीधा आरोप....