Posts

Showing posts from 2021

Bihar Motihari eastern Champarn News

Image
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर एसएसबी के जवानों ने किया बैंड प्रदर्शन मोतीहारी, पू चम्पारण (बिहार) : शहर के गांधी स्मारक पार्क में एसएसबी के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर बैंड प्रदर्शन का  आयोजन किया गया।  बता दें कि एसएसबी 71 वाहिनी पिपराकोठी के जवानों  ने बैंड प्रदर्शन कर ऐसा समा बांधा मानो सभी लालकिला के गणतंत्र दिवस के परेड देख रहे हों। बता दें कि केंद्र सरकार ने 15 अगस्त 2021 से 75 सप्ताह पहले भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्षों का जश्न शुरू किया गया है. जिसको अमृत महोत्सव नाम दिया गया है. इसका आयोजन 75 सप्ताह तक होना है. वहीं 71 वी बटालियन डिप्टी कमांडेंट सुनील कुमार पासवान ने बताया की स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए केंद्र सरकार के निर्देश पर 75 सप्ताह तक तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एसएसबी  ने इस कार्यक्रम को आयोजित किया. जिस कार्यक्रम में एसएसबी के बैंड पर देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई है. जो लोगों के अंदर देशभक्ति की भावना को जगाती है। (अजित)

Losing public goodwill Assam Media's way

Image
Losing public goodwill: Assam media's way  Nava Thakuria Public reactions against a news item in any newspaper or news channel may be usual in India, but public outrages in digital platforms against the mainstream media outlets for not covering a particular issue is definitely an unusual phenomenon. Far-eastern Indian State of Assam witnessed such a public fury against some of the editor-journalists for avoiding the press conferences by opposition political parties where they targeted the State chief minister for his family’s alleged land scam. The organized public uproar in the alternate media was so intense that the celebrity editor-journalists of Assam did not dare to clarify their positions. They preferred to avoid the debates killing time. Shockingly, no media worker’s outfit, civil society groups or reader and viewers came forward defending the otherwise glamourous editor-journalists, when they faced the abusive social media posts for many days. Assam with over 30 million pop...

Bihar Motihari eastern Champarn News

Image
 तस्करी पर लगाम लगाने के साथ  साथ SSB जवान कर रहे हैं मानव कल्याण सेवा भी  एसएसबी अपने ध्येय वाक्य सेवा सुरक्षा और बंधुत्व को बखूबी निभा रही है मोतिहारी,पू चम्पारण (बिहार): सशस्त्र सीमा बल के द्वारा भारत नेपाल सीमा पर लगातार कार्रवाई की जा रही है जिससे तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। साथ ही एसएसबी के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के आस-पास के गांव में लोगों के बीच कई तरह के सामाजिक काम भी किए जा रहे हैं जवानों के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के गांव में छोटे-छोटे बच्चों के बीच शिक्षा देने के साथ युवाओं के बीच रोजगार के प्रति जागरूक करने का काम कर रहे हैं इसी कड़ी में आज हो रही बारिश के बीच में 71वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पिपराकोठी की सीमा चौकी बरहरवा के द्वारा रेगानिया गांव में मानव एवम पशु चिकित्सा के शिविर का आयोजन किया गया l इस शिविर में कमांडेंट जी. जे. सिंह (पशु चिकित्सक), सहायक कमांडेंट  श्रीराम एम (मानव चिकित्सक) एवम  71वी वाहिनी  सशस्त्र सीमा बल पिपराकोठी के कार्यवाहक कमांडेंट सुनील कुमार पासवान उपस्थित थे l इस शिविर में रेगनिया, बलुआ, अगरवा, भातुतोला एवम झां...

Uproar on Dharam Sansad, Naseerudeen shah's strong Remark

Image
 मुसलमान इनके डराने से डरेंगे नहीं : नसीरूदीन शाह जाने-माने फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने कहा है कि जो मुसलमानों के जनसंहार के लिए कह रहे हैं, वे गृह युद्ध कराना चाहते हैं. जब जब देश में चुनाव की आहट होती है तो देखा जा रहा है कि पिछले तीन दशक से कुछ लोग देश के सांप्रदायिक सद्भाव को खंडित करने पर आमादा हो जाते हैं। अगले कुछ माह में देश के पांच प्रदेशों में विधानसभा चुनाव होने की  तैयारी की जा रही है। जहां विभिन्न राजनीतिक दल मैदान में अपनी तैयारी में जुटे हैं, वहीं देश के धार्मिक  उन्मादी प्रवृत्ति के कुछ तथाकथित संत अपने भड़काऊ भाषण से माहौल को खराब करने पर तुले हैं। इन दिनों धर्म संसद में एक तथाकथित (कोई भी धार्मिक संत की तो वाणी ऐसी हो ही नहीं सकती है) संत कालीदास का भाषण चर्चा में है, जिसमें उन्होंने महात्मा गांधी को गाली और उनकी हत्या के लिए नाथूराम गोडसे की तारीफ की। हरिद्वार की धर्म संसद पहले ही बवाल मचाए है। दोनों ही धर्म सांसदों की वीडियो वायरल हो रहीं है, जिनका विरोध भी जमकर हो रहा है। इस पर एक संत ने धर्म संसद का बहिष्कार भी किया। मीडिया में उक्त पर ही फिल्म अ...

Asdudeen owaisi against to dharm Sandad in Haridwar

Image
हरिद्वार में हुई धर्म संसद  के खिलाफ ओवैसी ने खोला मोर्चा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने हरिद्वार में आयोजित धर्म संसद पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेसी जो उत्तराखंड में अपनी सरकार बनाने का दावा कर रही है और समाजवाद पार्टी 70 सीटों पर चुनाव लड़ रही है इस  धर्म संसद का विरोध क्यों नहीं करते हालत यह है कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को मारने की धमकी दी जाती है और तमाम आपत्तिजनक बातें की जाती हैं उत्तराखंड की भारतीय जनता पार्टी सरकार यह धर्म संसद को आयोजित कर आती है इसके बावजूद सब लोग उस पर चुप हैं यह जनता सब देख रही है। हरिद्वार का धर्म संसद BJP की शह पर हुआ, मुसलमानों का नर संहार करने की बात कही गई लेकिन विपक्षी दल खामोश हैं, विपक्षी पार्टियां एक्पोज हो गयी हैं, पूरा देश ये सब देख रहा है।

Bihar Motihari eastern Champarn News

Image
 खाद की बोरियों के साथ तस्कर गिरफ्तार मोतिहारी,पू चम्पारण (बिहार): अहले सुबह को 71वी वाहिनी एस एस बी सीमा चौकी बेलदरवामठ  कैंप के जवानों के द्वारा की गई कार्यवाही में एक तस्कर को सीमावर्ती ग्राम बेलदरवा के समीप  32  बोरी उर्वरक व 9 साइकिल  के साथ गिरफ्तार किया गया है l गिरफ्तार किया गए तस्कर की पहचान नागेन्द्र प्रसाद कुशवाहा, उम्र 25 वर्ष, पिता इन्द्रदेव महतो निवासी कटहरिया, ओरैया, आदापुर थाना आदापुर , पूर्वी चंपारण के रूप में किया गया है l खाद तस्करी  में सीमावर्ती क्षेत्र की महिलाओं और बच्चों की बहुत बड़ी भागीदारी है l आवश्यक कागजी प्रक्रिया के पश्चात,जब्त किए गए उर्वरक व साइकिल को कस्टम कार्यालय मोतिहारी को सौप दिया जायेगा . खाद की तस्करी में बारम्बार उर्वरक विक्रेता विजय साह का नाम आ रहा है , जिसका एक दुकान शयामपुर बाजार आदापुर व दूसरा जमुनभार में है.(अजीत कुमार सिंह)

Afghanistan emerges most dangerous country for scribes

Image
Afghanistan emerges most dangerous country for scribes: PEC Geneva: As the year 2021 sets to finish its cycle, Afghanistan emerges as the most dangerous country for scribes with 12 journo-casualties, followed by Mexico (10 dead), Pakistan (7), India (6), etc. The south Asian nation also lost at least 10 media workers to the Covid-19 complications till date, said Press Emblem Campaign (PEC), the global media safety and rights body. Since the Taliban take over the country in August, it also witnessed the collapse of over 150 print media outlets  following new restrictions and many opted for online news services. Thousands of professional journalists lost their jobs and many left their country for safer places to practice journalism. Afghan women journalists have to face the worst situation as they are restricted from various outdoor activities. Financial crisis is looming large over the Afghan media as the newspapers lost readership and commercial advertisement revenues drastically i...

Gags from History

Image
 इतिहास से परिहास के. विक्रम राव          भारतीय उपमहाद्वीप के गत सदी के राजनीतिक इतिहास में चौधरी चरण सिंह एक विलक्षण शख्सियत रहे। वे मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री बने, मगर दल बदल कर। मोरारजी देसाई पहले थे जो राज्य और केन्द्र में शीर्ष पद पर रहे। उन्हें गिराकर चरण सिंह उठे थे। किसान नेता के नाते चौधरी चरण सिंह एकमात्र कांग्रेसी थे, जिन्होंने जवाहरलाल नेहरू की खुलेआम भर्त्सना की थी। उस वक्त जब प्रधानमंत्री प्रभुता, व्यक्तित्व और जनसम​र्थन में सर्वोच्च थे। एक ही वक्त पार्टी अध्यक्ष और प्रधानमंत्री रहे। नेहरू ने नागपुर में हुए कांग्रेस के 64वें अधिवेशन में सोवियत रूस की मार्क्सवादी प्रयोग वाले सामूहिक कृषि पद्धति का प्रस्ताव रखा। उसे पार्टी पर थोप रहे थे। चरण सिंह के जबरदस्त विरोध से नेहरू सहम गए। नेहरू तब मिल मालिकों के पक्षधर थे। भारी उद्योग के पक्ष में कृषि को दोयम दर्ज में रखा। जब प्रस्ताव लौटाया          चरण सिंह के विरोध से प्रधानमंत्री ने अपना प्रस्ताव लौटा लिया गया। चम्पारण के बाद किसानों की यह पहली विजय थी। वह ब्रिटिश राज के प...

Priyanka Gandhi's allegation, a scam of crores in the donation of Shri Ram janmbhumi Temple

Image
प्रियंका गांधी ने लगाया भगवान श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के लिए चंदे की रकम को लूटने का आरोप                                                 Video  नई दिल्ली (एमटी): कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने अयोध्या में भगवान श्रीराम जन्म भूमि पर मंदिर निर्माण के लिए जनता द्वारा दिए गए चंदे की रकम से करोड़ों रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है। उन्होंने घोटाले की जांच सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश से कराए जाने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की।  आप भी इस वीडियो में सुने प्रियंका गांधी का सीधा आरोप....

Jaya Bachchan speak in parliament

Image
 जब जया बच्चन ने मोदी सरकार के समर्थक सांसदों को कहा कि "आपके जल्दी ही पूरे दिन आने वाले हैं"                                                    Video नई दिल्ली (एमटी): सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भले ही मोदी सरकार की विभिन्न परियोजनाओं और मंत्रालयों के कार्यों के प्रचार हेतु एंबेसडर हों और वह मोदी सरकार के प्रति लचीला या समर्थक रुख रखने वाले माने जाते हों, लेकिन उनकी धर्मपत्नी और फिल्म अभिनेत्री सपा सांसद जया बच्चन ने राज्यसभा में विपक्षी 12 सांसदों के निलंबन पर जो आक्रामक रुख अख्तियार किया, वह काफी चर्चित हो गया है और उन्होंने सीधे भाजपा सांसदों को निशाने पर लेते हुए यह तक कह दिया कि " आपके बहुत जल्द बुरे दिन आने वाले हैं" देखें इस वीडियो में क्या कहा जया बच्चन ने.....

Jats engaged in BJP's kandhla Jan Vishwas yatra former Member of parliament Harpal Panwar and his son Yatindra Panwar showed thair strength

Image
जन विश्वास यात्रा में जुटे जाट, हरपाल पंवार और यतींद्र पंवार ने दिखाई ताकत शामली (एमटी) : जिला मुख्यालय की विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख कस्बा कांधला में पूर्व सांसद हरपाल पंवार के पुत्र  यतींद्र पंवार  ने जाटों में भाजपा विरोधी माहौल को दरकिनार कर भाजपा की जन विश्वास यात्रा का हजारों लोगों की अगुआई में जोरदार स्वागत कर अपनी ताकत का एहसास करा दिया है।  दिल्ली में भारतीय किसान यूनियन समेत विभिन्न किसान संगठनों द्वारा एक वर्ष तक अपनी मांगों को मनवाने के लिए चलाया गया आंदोलन मोदी सरकार के अड़ियल रुख के कारण जाटों में भाजपा विरोधी माहौल बनाए हुए हैं। हालात यह है कि जाट नेताओं को भी अपनी बिरादरी जाटों के बीच कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है। शायद यही कारण रहा कि केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान जनविश्वास यात्रा में नहीं पहुंचे। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा का जाट बाहुल्य और भाकियू के गढ़ शामली में जोरदार स्वागत भाजपा के लिए खुश होने की वजह बन सकती है। हालांकि कांधला में जनविश्वास यात्रा के स्वागत के लिए जाटों को जुटाने में पूर्व सांसद हरपाल पंवार और उनके पुत्र ...

Bihar Motihari eastern Champarn News

Image
गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय तथा रोटरी क्लब के संयुक्त तत्त्वावधान में नि:शुल्क दन्त जाँच शिविर मोतिहारी, पू चम्पारण (बिहार): सेहत केन्द्र, महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी तथा रोटरी क्लब के संयुक्त तत्त्वावधान में नि:शुल्क दन्त जाँच शिविर का आयोजन किया गया।   शिविर में महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा, सेहत केन्द्र के समन्वयक प्रो. पवनेश कुमार तथा रोटरी क्लब के निदेशक डॉ. महेश कुमार सिन्हा, डॉ. विकास कुमार साथ ही दन्त चिकित्सक डॉ. अमरेन्द्र कुमार, डॉ. नितीश समेत अन्य मौजूद रहे। सेहत केन्द्र के समन्वयक प्रो. पवनेश कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के  ३४ विद्यार्थियों ने इस दन्त जाँच शिविर में जाँच कराया। शिविर में विश्वविद्यालय के शिक्षक तथा अन्य कर्मचारियों ने भी दन्त जाँच शिविर में उपस्थित होकर इसका लाभ लिया। शिविर में विवि के गाँधी भवन परिसर निदेशक प्रो. प्रसूनदत्त सिंह, विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो. प्रणवीर सिंह, उप कुलानुशासक डॉ. अनिल प्रताप गिरि, सेहत केन्द्र के सह समन्वयक डॉ. बबलू पाल की अ...

Bihar Motihari eastern Champarn News

Image
शोध छात्रा सविता को एसआरएफ की संस्तुति महात्मा गाँधी केद्रीय विश्वविद्यालय के शैक्षिक अध्ययन विभाग द्वारा वरिष्ठ अद्ध्येता वृत्ति (SRF) के खुली मौखिकी का आयोजन  मोतिहारी, पू.चम्पारण (बिहार): महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के शैक्षिक अध्ययन विभाग द्वारा वरिष्ठ अद्ध्येता वृत्ति (SRF) के खुली मौखिकी का आयोजन किया गया. शैक्षिक अध्ययन विभाग की शोध छात्रा सविता (गृह जनपद गोपालगंज बिहार) को विभाग की नहीं अपितु विश्वविद्यालय की प्रथम वरिष्ठ अद्ध्येता वृत्ति (SRF) की संस्तुति प्रदान की गयी| बाह्य विशेषज्ञ के रूप में आचार्य छत्रसाल सिंह ( उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश )  का सानिध्य प्राप्त हुआ.  उन्होंने शोध कार्य का मूल्याकन कर शोध छात्रा सविता को जेआरएफ  से एसआरएफ  होने की संस्तुति प्रदान की. तदुपरांत उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि कोई चलता है पदचिन्हों पर कोई पदचिन्ह बनाता है. यह कार्य निश्चित रूप में विभाग एव विश्वविद्यालय के लिए मार्गदर्शन का कार्य करेगा. तत्पश्चात महात्मा बुद्ध परिसर के निर्देशक, विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष आचा...

Bihar Motihari eastern Champarn News

Image
 केंद्रीय विवि में गणितज्ञ रामानुजन की स्मृति में आईआईटी पटना के प्रो. ओमप्रकाश का वक्तव्य  मोतिहारी, पू चम्पारण (बिहार) : महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी में गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की स्मृति में व्याख्यान का आयोजन हुआ। संगणक विज्ञान के अध्यक्ष व संकायाध्यक्ष प्रो. विकास पारीक ने बताया कि विवि के कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा जी की प्रेरणा व निर्देश पर इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बीज वक्तव्य आईआईटी पटना के प्रोफेसर ओमप्रकाश ने दिया। उन्होंने 'अमूर्त बीजगणित के अनुप्रयोग' पर अपनी बात रखी। अपनी बात के प्रारंभ में उन्होंने रूढ़ संख्याओं व संख्या सिद्धांत में रामानुजन के योगदान की चर्चा की। इसके बाद उन्होंने बहुत विस्तार से कूट सिद्धांत (कोडिंग थ्योरी) व कूटलेखन (क्रिप्टोग्राफी) के अमूर्त बीजगणित से संबंध पर चर्चा की। डॉ ओमप्रकाश का शोध रामानुजन के क्षेत्र संख्या सिद्धांत से संबंधित रहा है और वे रामानुजन सोसाइटी के आजीवन सदस्य भी हैं। उल्लेखनीय है कि यह वर्ष श्रीनिवास रामानुजन की 134वां जन्म वार्षिकी के रूप में मनाया जा रहा है। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय...

News or havoc of Former Chief minister Mulayam Singh Yadav and RSS Chief Mohan Bhagwat

Image
 खबर अथवा कहर !! के. विक्रम राव         एक रिपोर्टर के नाते मेरी यह निजी अवधारणा है कि हम हजार शब्दों की रपट भी लिख डालें, पर प्रेस फोटोग्राफर साथी की एक उम्दा फोटो का केवल एक शॉट हमसे कहीं ज्यादा अभिव्यक्ति कर देता है। मसलन आज के (22 दिसंबर 2021) दैनिकों में मुलायम सिंह यादव और उनके कट्टर विरोधी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंचालक मोहन मधुकर भागवत एक ही सोफा पर, केवल सांस की दूरी पर, विराजे हैं। फोटो बिना कहे, काफी कुछ कह देती है। अवसर था मुप्पवरपु वेंकय्या नायडू (उपराष्ट्रपति) के घर एक वैवाहिक समारोहवाला। टिप्पणियों और चुटकियों का सिलसिला अनवरत चला। अखबारों में और टीवी के पर्दे पर भी।         गत वर्ष साथी हेमंत शर्मा की अयोध्या पर लिखी पुस्तक के विमोचन पर रामगोपाल यादव और मोहन भागवत के बीच में अमित शाह वाली फोटो तब चर्चित रही। मगर परिवेश राजनीतिक नहीं, साहित्यिक था अत: ज्यादा बवाल नहीं मचा था। मगर आज के चुनावी माहौल में ऐसी घटनायें गरम खबर बन जातीं हैं। बड़ी कहर भी। मेरी मातृभाषा तेलुगु में कहावत है कि ताड़ी के पेड़ के नीचे दूध मत पियो, वर...

Bihar Motihari eastern Champarn News

Image
 सवर्णों के लिए बने नए कानून और आयोग पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी को मांगनी होगी माफी नही तो स्वर्ण समाज की ओर से होगा बड़ा आंदोलन : अभिजीत सिंह मोतिहारी,पू.चम्पारण (बिहार): बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने ब्राह्मणों को लेकर दिये गये एक विवादित बयान पर बवाल बढ़ता जा रहा है.दरअसल जीतनराम मांझी ने पिछले दिनों ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.साथ ही मांझी ने देवी-देवताओं के लिए भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। इसी कड़ी में आज जन अधिकार पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अभिजीत सिंह ने प्रेस को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी से सार्वजनिक माफी की अपील की, अन्यथा स्वर्ण समाज की तरफ से पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के खिलाफ बड़े आंदोलन करने की चेतावनी भी दी। साथ ही श्री सिंह ने कहा कि स्वर्ण समाज के लिए एक नए आयोग का गठन हो साथ ही साथ नए कानून बनाए जाएं। जिससे सवर्ण समाज अपने आप को इस प्रदेश में और इस देश में सुरक्षित महसूस करें।  समाज सुधार यात्रा के नाम पर अपनी नाकामियों को छुपा रही है नीतीश सरकार : अभिजीत उन्होंने नीतीश कुमार के समाज सुधार यात्रा के ऊपर भी...

Adani Enterprises wins Ganga Expressway project worth Rs 17000 crore for Meerut to prayagraj way

Image
राहुल गांधी का आरोप "हम दो, हमारे दो"  हुआ और मजबूत अडानी ग्रुप बनाएगा गंगा एक्सप्रेसवे,  17 हजार करोड़  का है प्रोजेक्ट                                                प्रतीकात्मक फोटो मुबाहिसा: आर. के. मौर्य भले ही भारतीय जनता पार्टी या उसके समर्थक और सरकारी दावे यह कहें कि देश के दूसरे सबसे अमीर अडानी ग्रुप को अपने काम की काबिलियत और सभी सरकारी नियमों का पालन करने के साथ प्रोजेक्ट मिल रहे हैं, लेकिन इसके विपरीत निरंतर प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा लगाया जा रहा आरोप "हम दो,हमारे दो" भी कमजोर नहीं बल्कि दिन प्रतिदिन मजबूत होता जा रहा है कि देश के दो ही प्रमुख उद्योगपतियों को सभी सरकारी प्रोजेक्ट और सरकारी कंपनियों की बिक्री का सीधा लाभ मिल रहा है। राहुल गांधी के इस आरोप को गंगा एक्सप्रेसवे बनाने का प्रोजेक्ट अडानी ग्रुप को मिल जाने से और मजबूती मिली है। देश में प्रमुख उद्योगपति होते हुए भी गौतम अडानी या उनके अडानी ग्रुप का 2014 से पू...

Doctor Ram Manohar Lohia and Goa

Image
 मोदीजी, कृपया लोहिया को ठीक से जानिये !! के. विक्रम राव             नरेन्द्र मोदी ने अपने डेढ घंटे के संबोधन में गोवा मुक्ति संघर्ष के जनक डा. राममनोहर लोहिया का नाम केवल एक बार लिया। स्वतंत्रता दिवस के दिन तलईगांव में जनसभा कल (19 दिसम्बर 2021) थी। प्रधानमंत्री का यह उल्लेख भी केवल वाक्यांश के तौर पर। सरसरी रीति से। इससे नेहरुवादी अतीव प्रमुदित हुये होंगे। राष्ट्रभक्त मर्माहत।            इतिहास में दर्ज है कि सर्वप्रथम 18 जून 1946 को  गोवा की साम्राज्यवादी पुर्तगाल सरकार को ​लोहिया की जनसभा से चुनौती मिली थी। उसे बाधित किया गया तथा लोहिया को नजरबंद कर दिया। यह चार सदियों की गुलामी के युग के में गोवा का प्रथम स्वाधीनता संघर्ष था। मगर उस दौर के नेहरु—समर्थक कांग्रेसी इस गोवा संघर्ष के प्रारम्भ की आलोचना करते रहे। ''लोहिया एक जीवनी'' में लेखक—द्वय अरविंद मोहन तथा ओम प्रकाश दीपक ने कहा था : ''नेहरु ने फरवरी 1947 को कहा था कि गोवा की आजादी का प्रश्न गौण है।'' बल्कि बताया था ''गुलाम गोवा केवल एक फुंसी है जिसे कभी भी ...

Bihar Motihari eastern Champarn News

Image
मोतिहारी चेंबर ऑफ कॉमर्स के संजय बने अध्यक्ष , महासचिव बने हेमंत मोतिहारी, पू.चम्पारण (बिहार): मोतिहारी चेंबर ऑफ कॉमर्स का वार्षिक आम सह चुनाव सभा में संजय जायसवाल अध्यक्ष और हेमंत कुमार महासचिव चुने गए। बंजरिया स्थित एक होटल के सभागार में संपन्न हुई! बेहद खुशनुमा माहौल में चुनाव पदाधिकारी श्री मनीष कुमार एवं सह चुनाव पदाधिकारी डॉ विवेक गौरव के नेतृत्व में सत्र 2022 हेतु पदाधिकारियों का चुनाव हुआ!  विदित हो कि मोतिहारी चेंबर के द्वारा प्रतिवर्ष इस आम चुनाव में अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष, महासचिव,सह सचिव एवं कोषाध्यक्ष का चुनाव चेंबर संविधान के अनुसार सर्वसम्मति से किया जाता है!  संपन्न चुनाव में सर्वसम्मति से मोतिहारी चेंबर ऑफ कॉमर्स के सत्र 2022 हेतु अध्यक्ष संजय जयसवाल महासचिव हेमंत कुमार उपाध्यक्ष अंगद सिंह, विशाल कुमार सह सचिव सुनील कुमार श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता का चुनाव किया गया! इस आम सह चुनाव सभा में चेंबर संयोजक रवि कृष्ण लोहिया  कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर गुप्ता महासचिव अभिमन्यु कुमार उपाध्यक्ष चंदू मिश्रा कोषाध्यक्ष तारकेश्वर नाथ केडिया पूर्व अध्यक्ष वीर...

Delhi Meerut expressway Toll Tax on 25th December

Image
 दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर 25 दिसंबर से टोल टैक्स लागू, दिल्ली से मेरठ के कार पर 140 लगेंगे  और 23 को गडकरी मेरठ में करेंगे उद्घाटन दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर 25 दिसंबर से देना होगा टोल टैक्स, जानें कितने रुपये चुकाने होंगे आपको दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर 25 दिसंबर से देना होगा टोल टैक्स, जानें कितने रुपये चुकाने होंगे आपको  23 दिसंबर को केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मेरठ में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे.  मेरठ से दिल्ली सराय काले खां तक कार, जीप या हल्के वाहनों के लिए 140 रुपये देने होंगे. इसके अलावा इंदिरापुरम तक 95 रुपये, डूंडाहेड़ा तक 75 रुपये, डासना तक 60 रुपये, रसूलपुर तक 45 रुपये और भोजपुर तक 20 रुपये देने होंगे. वहीं, हल्के वाणिज्यिक वाहन या हल्के माल वाहनों को सराय काले खां तक 225 रुपये देने होंगे. इसी क्रम में बस या ट्रक को मेरठ से सराय काले खां तक 470 रुपये देने होंगे. मेरठ से दिल्ली के बीच अधिकतम टोल टैक्स 900 रुपये रखा गया है मेरठ. दिल्ली-एक्सप्रेसवे पर 25 दिसंबर से जनता को टोल देना पड़ेगा. एक्सप्रेसव...

Bihar Motihari eastern Champarn News

Image
हिन्दू मांस मदिरा का सेवन बंद करें:  राय साहब सिंह सोमवंशी  मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण (बिहार): पूर्वी चम्पारण शहर क्षेत्र के  ग्राम- रुपडीह में क्षत्रियों की एक बैठक बबलू सिंह सुरुवार की अध्यक्षता में उन्हीं के आवास पर आयोजित की गई। क्षत्रिय बैठक का संचालन नन्दू सिंह सुरुवार एवं बिहारी कुंवर सिंह गौतम ने किया । बैठक के मुख्य अतिथि राय साहब सिंह सोमवंशी प्रकाशक- क्षत्रिय वंशार्णव निवासी जिला-प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) रहे। क्षत्रिय बैठक को संबोधित करते हुए राय साहब सिंह सोमवंशी ने कहा कि क्षत्रिय वंशोत्थान के लिए संगठन से बढ़कर कोई चारा कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राजपूतों का सामाजिक और विशेषकर राजनैतिक संगठन टूटा हुआ दिखाई पड़ रहा है इसमें पूर्णरूपेण सुधार करना ही पड़ेगा। राय साहब सिंह सोमवंशी ने कहां की यदि राजपूत संगठित होकर एक निष्ठा, एक विचार, राष्ट्रहित में एक पवित्र भावना, एक स्वर, एक नारा यदि क्षत्रिय अपना लें तो इनके साथ राष्ट्र का ही कल्याण हो जाएगा उन्होंने कहा कि यदि ऐसा हो सका तो मैं अपना प्रयास सफल समझूंगा। राय साहब सिंह सोमवंशी ने कहा कि राज...

Bihar Motihari eastern Champarn News

Image
 नगर ट्रैफिक विधि व्यवस्था को लेकर सिटीजन फोरम मिलेगा जिलाधिकारी से मोतिहारी, पू चम्पारण(बिहार): सिटीजन फोरम ऑफ मोतिहारी के ट्रैफिक एवं विधि व्यवस्था उप समिति की बैठक, वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर एम ए हक एवं श्रीमती शशिकला देवी के नेतृत्व में, जालान निवास में संपन्न हुई, जिसमें नगर के ट्रैफिक व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा करते हुए इस संदर्भ में सुझाव जिलाधिकारी,सदर अनुमंडल पदाधिकारी और जिला परिवहन पदाधिकारी को भेजने का निर्णय लिया गया। निम्न बिंदुओं ध्यानाकर्षण का निर्णय हुआ  पूरे नगर का फुटपाथ एक समान बनाकर उन्हें अतिक्रमण मुक्त किया जाए एवं नगर निगम की सारी नालियों को ढका जाए ताकि फुटपाथ भी चौड़े हो, इससे लोगों को पैदल आवागमन में सुविधा होगी। ट्रैफिक जाम से बचने के लिए नगर में नो पार्किंग जोन बनाया जाए अर्थात वहां चार चक्के वाहन को पार्किंग करने से प्रतिबंधित किया जाए। इस हेतु निम्न स्थान चिन्हित किये जाये मधुबन छावनी चौक से द्वार देवी स्थान गांजा चौक से पच मंदिर चौक  आर्य समाज चौक से छतौनी बस स्टैंड  राजा बाजार पुल से चांदमारी उगम पांडे कॉलेज एसडीओ निवास की गली से आरक्षी अधीक...

Bihar Motihari eastern Champarn News

Image
कामगारों के लिए दो लाख का बीमा   मोतिहारी,पू. चम्पारण (बिहार): श्रम संसाधन विभाग के आदेश के  आलोक में श्रम अधीक्षक  राकेश रंजन के निर्देश  पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी जुली कुमारी द्वारा जॉब रिसोर्स पर्सन की मोतिहारी सदर में आयोजित बैठक में  सम्मिलित होकर कार्ड  से जुड़ी सभी जानकारी  को बताया गया। सभी  प्रखंडों के  जॉब  रिसोर्स पर्सन आदि मौजूद थे।ज्ञातव्य हो कि पोर्टल पर असंगठित   कामगारों और श्रमिकों के निबंधन की राष्ट्रव्यापी योजना भारत सरकार की है। श्रम संसाधन विभाग  द्वारा सभी कामगारों का निबंधन पोर्टल पर करने के लिए   सेंटर और   को निर्देश दिया गया है।इस कार्ड के  द्वारा सभी कामगारों, वो देश भर में कही काम करें ,को 2 लाख का बीमा और काम करने के दौरान निःशक्त  होने पर 1 लाख का मुआवजा मिलेगा।  महामारी के दौरान  सरकारी सहायता राशि इसी कार्ड द्वारा लाभुकों के खाते में प्राप्त की जा सकेगी।  सुश्री कुमारी द्वारा बताया गया कि, सभी निबंधित कामगारों जिनका लेबर कार्ड बना हुआ है, उन...

Bihar Motihari eastern Champarn News

Image
मनुष्य मूलत: शुभ है : अनिल धर महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय,बिहार में विशिष्ट व्याख्यान  'अहिंसा एवं शांति के वैचारिक पहलुओं का विकास' विषय पर विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन मोतिहारी, पू चम्पारण (बिहार): गाँधी एवं शांति अध्ययन विभाग, महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिहार के तत्वावधान में 'अहिंसा एवं शांति के वैचारिक पहलुओं का विकास' विषय पर विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के माननीय प्रति-कुलपति प्रो.जी.गोपाल रेड्डी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में प्रो.अनिल धर(अध्यक्ष, अहिंसा एवं शांति विभाग, जैन विश्वभारती संस्थान, लाडनूँ, राजस्थान) ने कार्यक्रम को संबोधित किया। अध्यक्षीय वक्तव्य देते हुए प्रो. जी. गोपाल रेड्डी (माननीय प्रति-कुलपति,महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिहार) ने कहा कि वर्तमान समय में सुरक्षा एक बड़ा प्रश्न है। 'अहिंसा' ही वह माध्यम है जिसके द्वारा हम हर चुनौती का सामना कर सकते हैं।  सभी का स्वागत करते हुए डॉ. नरेंद्र आर्या (सह-आचार्य, राजनीति विज्ञान विभाग,महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, बि...

Yahiya Khan got rid of tikka

Image
 याह्या—टिक्का से मुक्ति मिली थी !! के. विक्रम राव        चन्द अनकही, तनिक बिसरी बातें इस्लामी (पश्चिमी) पाकिस्तान की शिकस्त के बाबत। उसकी स्वर्णिम जयंती है आज (16 दिसम्बर 2021)। सदियों तक यहां हिन्दुकुश पर्वतमाला पार कर मध्येशायी बटमार इस सोने की चिड़िया को लूटते रहे। इसी जगह (इस्लामाबाद) अपने महल में विराजे, पराजय के तुरंत बाद, नशे में धुत मार्शल आगा मोहम्मद याह्या खान अपने लड़खड़ाये अलफाजों में रेडियो पाकिस्तान पर उस जुम्मेरात को कह रहे थे : ''जंग अभी भी हिन्दू भारत से जारी है।'' तभी उधर दो हजार किलोमीटर दूर ढाका में रेसकोर्स मैदान पर जनरल एएके नियाजी आत्म समर्पण कर अपना बेल्ट और बिल्ले उतार रहे थे। पराजय पर यह फौजी रीति है। युवा कप्तान निर्भय शर्मा ने कुछ ही देर पूर्व नियाजी को सरेंडर करने का निर्देश पत्र दिया था। खेल खत्म। इस्लाम पर बना पूर्वी पाकिस्तान तब बांग्लादेश बना।        उधर नवनामित प्रधानमंत्री जुल्फीकार अली भुट्टो ने याह्या खान को बर्खास्त कर नजरबंद कर लिया था। यही भुट्टो पिछली पराजय के समय (सितंबर 1965) मार्शल अयूब के विदेश मं...