Posts

Showing posts from October, 2019

Kashmir : search for open shop in closed market

Image
बंद बाजार में खुली दुकान की तलाश 

राजनीतिक संकट में घिरे राष्ट्रपति ट्रंप

Image
राजनीतिक संकट में घिरे राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रक्रिया शुरू हो गई है। बगदादी का अंत करने के बाद ट्रंप की बढ़ी लोकप्रियता के बीच महाभियोग की प्रक्रिया ने ट्रंप की चिंता बढ़ा दी है।

जम्मू कश्मीर : इतिहास भूगोल बदलने के लिए प्रशंसा होगी तो कूटनीतिक चूक पर निंदा भी होगी मोदी सरकार की

Image
                             मोदी सरकार की जम्मू-कश्मीर के इतिहास और भूगोल बदलने के लिए जहां हमेशा प्रशंसा की जाएगी, वहीं कूटनीतिक चूक के लिए भी हमेशा निंदा की जाएगी। एक ओर हमारे देश के सांसदों को घुसने से रोका और गिरफ्तार किया। जम्मू कश्मीर के तमाम विपक्षी नेताओं को नजरबंद किया गया। जबकि यूरोपीय संघ के सांसदों को खुली ताक-झांक और बेरोकटोक टिप्पणी करने का मौका दिया गया। ये विदेशी सांसद यहां तक कह गए कि "जम्मू-कश्मीर को दूसरा अफगानिस्तान नहीं बनने देंगे"। क्या इस युरोपीय संघ के भारत के साथ पुराने व्यवहार और इतिहास को कभी भुलाया जा सकता है ? क्या हमारे जम्मू-कश्मीर में अफगानिस्तान जैसे हालात कभी रहे हैं ?, जो इतनी बड़ी टिप्पणी "दूसरा अफगानिस्तान नहीं बनने देंगे" यूरोपीय सांसदों ने की ?,  जम्मू कश्मीर में निर्वाचित सरकार काम करती रही है। रही बात किसी राज्य को विशेष दर्जा देने या समाप्त करने का फैसले की, यह हमारा आंतरिक मामला है इस पर किसी भी देश को दखल देना तो दूर बात करने की भी इजाजत कैसे दी जा सकती है ? मोदी सरकार की चूक से जम्मू-कश्मीर का मुद्दा अंतरराष्ट्रीय बहस

लखनऊ : योगी मिले मुलायम और कल्याण से

Image
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और कल्याणसिंह से मिले। योगी की यह  मुलाकात अगले माह अयोध्या में राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के संभावित फैसले से जोड़कर देखी   जा रही है। हालांकि योगी ने साफ तौर पर कहा है कि इस मुलाकात को राजनीति से न जोड़कर न देखा जाए। वह दोनों हमारे बुजुर्ग हैं । उनसे मिलकर स्वास्थ्य और हालचाल जानने गए थे। मायावती से नहीं मिलने की बाबत कहा कि वह अपने को बुजुर्ग मान लें तो उनसे भी मार्गदर्शन लेंगे। 

फिल्मी सिंगर विशाल मिश्रा पहुंचे अमर उजाला दफ्तर

Image
फिल्म कबीर सिंह में ‘कैसे हुआ.. कैसे हुआ.. इतना जरूरी कैसे हुआ..’ गाने से सुर्खियों में आए सिंगर विशाल मिश्रा ने अमर उजाला कार्यालय कानपुर पहुंच कर अब तक के अपने अनुभवों को साझा किया। उत्तर प्रदेश के उन्नाव निवासी विशाल ने बताया कि उनके पिता शैलेंद्र मिश्रा पेशे से वकील हैं और उन्हें भी गाने का शौक है। शादी या किसी पार्टी में वे गाना गाकर समा बांध देते थे। उन्हीं को देखकर उनका भी रुझान गायकी की ओर हो चला। यू-ट्यूब में उनके लाखों फालोवर हैं। विशाल ने बताया कि 2012 में लखनऊ में हुए भारत की शान रियलिटी शो में हिस्सा लिया था। इसके बाद मुंबई जाने का मौका मिला। यहां सबसे पहली मुलाकात म्यूजिक डायरेक्टर ललित पंडित से हुई। उन्होंने ही प्लेटफार्म दिया और शोरगुल फिल्म में गाने का मौका मिला। इसके बाद रेस-3, जबरियां जोड़ी, नोट बुक जैसी फिल्मों में भी गाने गाए। हाल में रिलीज हुई ‘सांड़ की आंख’ में आशा भोंसले के साथ भी एक गाना गाया है। विशाल रोजाना 100 से 200 गाने सुनते हैं।

जस्टिस बोबडे होंगे भारत के अगले प्रधान न्यायाधीश

Image
Congratulations to justice Bobde for Next CJI.

यूरोपीय संघ के सांसदों की जम्मू कश्मीर यात्रा पर सवाल

Image
सवाल तो विपक्ष का मजबूत है कि अपने देश के सांसदों को आप कश्मीर में घुसने से रोक रहे हो और युरोपीय संघ के सांसदों की मेहमान नवाजी की जा रही है। जिसकी पूरे देश में विपक्ष निंदा कर रहा है। इन सांसदों की यात्रा का ही परिणाम माना जा रहा है कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी जम्मू एंड कश्मीर  में मानवाधिकार बहाल करने की बात कही है। मोदी सरकार को चाहिए कि देश के सांसदों और अन्य जनप्रतिनिधियों को भी कश्मीर घाटी के हालात देखने जाने की इजाजत दे।

प्रियंका गांधी ने यूं मनाई भैया दूज

Image
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने भैया दूज पर अपने बडे़ भाई एवं कांगेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी   को ट्वीट कर भैया दूज की बधाई देते हुए लव यू लिखा। ट्वीट के साथ उन्होंने बचपन की तस्वीरें भी शेयर की हैं हैं ।

IFWJ Observes its 70th Foundation Day as the ‘Pledge Day’

The 70 th  Foundation day of the IFWJ was celebrated all over the country by the journalists and other media employees. In Delhi it was observed as the ‘pledge day’ for securing the new Wage Board, Amendment in the Working Journalists Act and also for introducing the special provisions to ensuring the safety and security of the media persons.  The Secretary-General Parmanand Pandey informed that the IFWJ has written to Shri Bhartruhari Mahatab, the Chairman of the Parliamentary Committee on Labour opposing the move of the government to abrogate the Working Journalists Act and integrate it with other 11 existing Acts, which have nothing in common with the Working Journalists Act. It may be noted here that the government is planning to repeal the Working Journalists Act and subsuming the other Acts under the ‘Occupational Safety, Health and the Working Conditions Code 2019’. Although the it has been proposed to include employees of the electronic and web etc in the Code, yet the Wo

पत्रकारों को मिलेगा लाभ, 'पत्रकार वेलफेयर स्कीम' में संशोधन

केंद्र सरकार ने पत्रकारों के कल्याण के लिए इस स्कीम को फरवरी 2013 में लागू किया गया था। अब इसमें संशोधन किया गया है,जिसका फायदा सभी पत्रकार ले सकेंगे। 'पत्रकार वेलफेयर स्कीम' में संशोधन से लाभ अब अगर किसी पत्रकार का निधन हो जाता है या फिर वह विकलांग हो जाता है, तो उसके आश्रितों को केंद्र सरकार 5 लाख रुपए की सहायता देगी। वहीं, इलाज के लिए भी पत्रकार को सरकार की ओर से 5 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। इस योजना की पात्रता के लिए एक समिति का गठन भी किया गया है, जिसके संरक्षक केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री होंगे। विभाग के सचिव अध्यक्ष, प्रधान महानिदेशक, एएस एंड एएफ, संयुक्त सचिव समिति के सदस्य हैं। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के उप सचिव अथवा निदेशक सदस्य संयोजक हैं। इस समिति द्वारा पीड़ित पत्रकार या फिर उनके परिजनों के आवेदन पर विचार करके आर्थिक सहायता देने का फैसला लिया जाएगा। इस योजना के तहत एक अच्छी बात यह है कि इसमें केंद्र या राज्य सरकार से अधिस्वीकृत पत्रकार होने का कोई बंधन नहीं है। यह योजना पत्रकारों से संबंधित श्रमजीवी पत्रकार एक्ट 1955  के

मुंबई : पासवान से मिले आठवले

Image
मुंबई में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान महाराष्ट्र के दलित नेता और केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले से मिले। इस दौरान उनके साथ सांसद चिराग पासवान और लोजपा के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। इन दिनोें महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच रार के चलते यह मुलाकात काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।    

हरियाणा : भाजपा को दोबारा सत्ता, दुष्यंत को देवीलाल की विरासत और कांग्रेस को मिला विपक्ष का लाभकारी मौका

Image
         मुबाहिसा : राजेन्द्र मौर्य       ह रियाणा में भाजपा+जजपा की सरकार लगभग सभी निर्दलीयों के समर्थन के साथ बन चुकी है। मुख्यमंत्री के रूप में मनोहर लाल खट्टर दोबारा शपथ ले चुके हैं। इसके साथ ही खट्टर पहले एेसे गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री बन गए हैं, जिन्होंने लगातार दूसरी बार शपथ ली है। भाजपा ने विधानसभा चुनाव 2019 में 40 सीटें जीतीं हैं जो बहुमत से छह सीटें कम हैं। जबकि 2014 में भाजपा ने 47 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया था। इस बार बहुमत से दूर रही भाजपा के नेताओं समेत खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बात को लेकर खुश हैं कि भाजपा को 2014 में मिले 33.20 फीसदी  से इस बार तीन फीसदी अधिक वोट मिले हैं। लेकिन लोकसभा चुनाव -2019 में ही मिले 58.2 फीसदी से 22 फीसदी कम वोट मिलने के सवाल पर भाजपा नेता बगले झांक रहे हैं। इस विधानसभा चुनाव में जाट बिरादरी और ताऊ देवीलाल की विरासत के असली हकदार के लिए इनेलो सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के दोनों पुत्र अजय चौटाला और अभय चौटाला आमने-सामने आए। जहां ओमप्रकाश चौटाला ने अभय चौटाला को अागे बढ़ाते हुए इनेलो की कम

बादल ने रोका दुष्यंत को कांग्रेस की ओर जाने से

Image
बादल ने रोका दुष्यंत को कांग्रेस की ओर जाने से                              मुबाहिसा : राजेन्द्र मौर्य                           हरियाणा में भाजपा के खिलाफ चुनाव जीती  जेजेपी के दुष्यंत चौटाला को कांग्रेस की ओर जाने से रोकने के लिए भाजपा  ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री  एवं शिरोमणि अकाली दल सुप्रीमो प्रकाश सिंह बादल को सामने किया। जगजाहिर है कि बादल और देवीलाल की मित्रता सियासत से भी कहीं ऊपर मानी जाती है। ऐसे में बादल ने दुष्यंत को भविष्य के साथ ही वर्तमान  के सभी नफे नुकसान गिनाए और अजय चौटाला को जेल से निकालकर बाहर की खुली हवा में आने की बात ने दुष्यंत को भावुक कर दिया और खुले एजेंडे पर छिपी शर्तों ने दुष्यंत का रास्ता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से मोड़कर भाजपा की ओर कर दिया। परिणाम  सामने मनोहर खट्टर के साथ दुष्यंत ने उपमुख्यमंत्री की शपथ ले ली है। उनको आशीर्वाद देने के लिए अजय चौटाला भी तिहाड़ से बाहर आ गए हैं, जबकि ओमप्रकाश चौटाला तिहाड़ में ही विराजमान हैं। इससे यह भी साफ हो गया है कि अब हरियाणा की राजनीति में देवीलाल की विरासत ओमप्रकाश चौटाला से छिनकर दुष्यंंत के हाथ में आ गई है

कलकत्ते वाले चरखाविहीन सितारवादक महात्मा गांधी

Image
बंगाल से एक वयोवृद्ध साथी ने बिहार के एक युवा साथी को यह तस्वीर भेजी है। बहुत दुःखी थे। कह रहे थे कि प्रशासन को कई बार ध्यान दिलाया गया। फिर भी गांधीजी का चरखा टूटकर गिरा पड़ा है। चश्मा भी कोई ले गया। अभी एक साथी कोलकाता में गांधीजी पर एक कार्यक्रम करना चाह रहे थे। आयोजन के लिए एक ऐतिहासिक कॉलेज का सभागार चुना, लेकिन कॉलेज के प्रिसिंपल साहब ने लगभग मना करते हुए कहा कि ‘बंगाल में गांधी को कौन याद करता है? यहाँ उनका है ही क्या? कुछ नहीं।’ बता दें कि बकौल प्रिंसिपल साहब उन्होंने इतिहास विषय में उच्च शिक्षा हासिल की है। गांधीजी ने ‘हिंद स्वराज’ में विषय के रूप में इतिहास पढ़ने-पढ़ाने पर कुछ गंभीर टिप्पणियां की हैं। उसे पढ़ना चाहिए। कहते हैं कि मोहनदास को ‘महात्मा’ की उपाधि प्रथम बार कविगुरु टैगोर ने ही दी। श्री ऑरोबिंदो घोष और गांधीजी के बीच आपसी आकर्षण रहा। देशबंधु चित्तरंजन दास और डॉ. विधान चंद्र राय गांधीजी के सबसे करीबी साथियों में रहे। नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने उन्हें ‘राष्ट्रपिता’ की उपाधि दी। उस दौर में संयुक्त बंगाल के महान समाज सेवी अश्विनीकुमार दत्ता को ‘बंगाल का गांधी’ क

मोदी से मिले सत्यपाल मलिक

Image
जम्मू एंड कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। माना जा रहा है कि मलिक जम्मू कश्मीर के राज्यपाल पद से हटाकर गोवा के उप उपराज्यपाल बनाए जाने से खुश नहीं हैं। एेसे में मोदी से उनकी यह मुलाकात काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

शुभ दीपावली : सभी को हार्दिक शुभकामनाएं

Image
दिवाली एक उम्मीद अंधकार मिटाने की।                      हजारों साल से इस उम्मीद के पूरा होने की राह ताक रहे हम, हर ओर जाहिरया उजाला ही उजाला दिखता है पर  ये अंधकार घटने की बजाय बढ़ता ही जाता है। अंधकार रूपी कुरीतियां कम हुई क्या ? जातिवाद कम हुआ क्या  ?  हम नारी का  सम्मान करने वाले सभ्य नागरिक बने क्या?

खुले एजेंडे पर छिपी शर्तों ने आसान की भाजपा-जेजेपी गठबंधन की राह

Image
सियासत में वक्त के साथ बदलते हैं विचार और सिद्धांत मुबाहिसा : राजेन्द्र मौर्य देश के दो राज्यों हरियाणा और महाराष्ट्र में आम चुनाव हुए, दोनों ही प्रदेशों में जुगाड़ की नीति पर एक बार फिर भाजपा की ही सरकार बनने जा रही हैं। महाराष्ट्र में तो सिद्धांत रूप में भाजपा और शिवसेना लंबे अर्से से मिलकर साथ काम कर रही हैंं और सरकार भी चला रही हैं, ऐसे में वहां केवल अगली सरकार के लिए दोनों के बीच तय हुई शर्तें ही महत्वपूर्ण हैं। सबसे अधिक आयाराम-गयाराम राजनीति के लिए देशभर में अपनी अलग ही छवि रखने वाले हरियाणा में सत्ता के लिए एक बार फिर सिद्धांतों को गौण होते देखा और नित-नित विचारों में बदलाव होता नजर आया। चुनाव परिणाम ने जैसे ही जेजेपी को किंगमेकर बनाया तो तो मिनट-दर मिनट विचारों में न केवल दुष्यंत चौटाला बल्कि उनके कार्यकर्ताओं में जोश के साथ सत्ता की ख्वाहिश पूरी करने के ल‌िए सबकुछ कर गुजरने का जज्बा दिखा। चुनाव परिणाम आते समय जो नेता और कार्यकर्ता कह रहे थे कि भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर ने जाट आंदोलन के दौरान उनकी आंखें फुड़वाने और हाथ कटवाने की बात कही, अब जनता ने उनको

अब गोवा के उप राज्यपाल होंगे सत्यपाल मलिक 

Image
बिहार जैसे बड़े प्रदेश से सत्यपाल मलिक को जम्मू कश्मीर का राज्यपाल बनाए जाने के वक्त माना गया था जम्मू-कश्मीर के हालात सुधारने और अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करने के दौरान एक सुलझे हुए राजनीतिक के तौर पर मलिक को नियुक्त किया जाना उनके अच्छे राजनीतिक भविष्य के लिए अच्छा निर्णय हुआ है, लेकिन आज जब उनको जम्मू कश्मीर से हटाकर गोवा का उप राज्यपाल बनाया गया तो  अब लग रहा है सत्यपाल मलिक के साथ यह क्या हो गया ? अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खास माने जाने वाले आईएएस गिरीश चंद्र मुर्मू को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का पहला उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है और पूर्व आईएएस राधाकृष्ण माथुर को लद्दाख का पहला उपराज्यपाल बनाया गया है। दोनों अगले सप्ताह शपथ लेकर पदभार ग्रहण करेंगे। भाजपा के केरल प्रदेश अध्यक्ष पीएस श्रीधरन पिल्लै को भी राज्यपाल बनाकर मिजोरम भेजा जा रहा है। 

हरियाणा और महाराष्ट्र की जनता ने भाजपा को दिखाया आईना: दीपक कुमार

Image
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री दीपक कुमार ने कहा है कि हरियाणा और महाराष्ट्र के आम चुनाव और उपचुनावों के परिणामों ने उन लोगों को आईना दिखाया है, जो दिन में भी भारत को कांग्रेस मुक्त होने का सपना देखते रहते हैं। हरियाणा में जनता ने भाजपा सरकार के खिलाफ जनादेश देते हुए  भाजपा के "अबकी बार 75 पार" के नारे को नकार दिया है। महाराष्ट्र में भी भाजपा और उनके सहयोगी दलों की ताकत कम हुई है, जबकि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों की बढ़ी ताकत ने कांग्रेस मुक्त भारत का सपना देखने वालों को झटका दिया है।  

यूपी के कारागार मंत्री की बेटी श्रेया ने किलिमंजारो चोटी पर फहराया तिरंगा

Image
उत्तर प्रदेश के कारागार राज्यमंत्री जयकुमार जैकी की बेटी श्रेया सिंह ने पूर्वी अफ्रीका की सबसे ऊंची किलिमंजारों चोटी पर तिरंगा लहराकर भारत बेटियों का गौरव बढ़ाया है। श्रेया ने अपने हौसले से 19  हजार फिट से भी अधिक ऊंची और 8985 मीटर लंबे किलिमंजारो पर्वत की चोटी के शीर्ष स्थान पर तिरंगा फहराया। 17 सदस्यों व दो अध्यापकों के साथ नौ  सितंबर को उन्होंने यह दुर्गम अभियान फतह किया।  श्रेया सिंह मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित सिंधिया कन्या विद्यालय में कक्षा 11 की छात्रा हैं। श्रेया ने अपने दल के पांच सितंबर को पूर्वी अफ्रीका के तंजानिया शहर से लिमोशो रूट से यात्रा प्रारंभ की। श्रेया दिवाली हाल ही में लौटी हैं।  श्रेया के मुताबिक उसने  हाल ही में एवरेस्ट का बेस कैंप ज्वाइन किया है। आगे भी वह इससे बड़ा कारनामा करके अपने पिता जैकी और देश का नाम रोशन करना चाहती हैं। आईएएस बनकर सारा जीवन देश की सेवा में समर्पित करने का सपना संजोये श्रेया पर उनके पिता जैकी समेत पूरे परिवार को गर्व है। 

श्रीलंका में जुटे दक्षिण एशियाई पत्रकार

Image
श्रीलंका प्रेस एसोसिएशन के 64वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर कोलंबो के श्रीलंका फांउडेशन हाल में भारत, नेपाल, पाकिस्तान सहित कई देशों के पत्रकार जुटे।  दक्षिण एशियाई देशों में भारत का प्रतिनिधित्व आईएफडब्ल्यूजे अध्यक्ष बी.वी. मल्लिकार्जुनैय्या, उपाध्यक्ष हेमंत तिवारी, प्रधान महासचिव परमानंद पांडे, राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ कलहंस, के. असदुल्लाह सहित विभिन्न राज्यों के 15 पत्रकारों ने किया। समारोह में उत्तर प्रदेश से यूपीडब्लूजेयू अध्यक्ष भास्कर दुबे और लेखक व पत्रकार दीपक के.एस. शामिल रहे। श्रीलंका प्रेस एसोसिएशन का 64वां स्थापना दिवस समारोह पूरे श्रीलंकन सभ्यता-संस्कृति के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीलंका संसद के अध्यक्ष, कारू जयसूर्या रहे।  श्रीलंका प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष मुदिता एफ. करियाकरवाणा ने भारत से आए आईएफडब्ल्यूजे के साथियों का स्वागत किया। श्रीलंका संसद के स्पीकर कारू जयसूर्या को आईएफडब्ल्यूजे उपाध्यक्ष हेमंत तिवारी ने उत्तर प्रदेश मे प्रयागराज मे संपन्न हुए कुंभ के आयोजन पर प्रदेश सरकार के सूचना विभाग की ओर से प्रकाशित काफी ट

समस्तीपुर से जीते प्रिंस राज पासवान

Image
केंद्रींय मंत्री एवं लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान के भतीजे एवं दिवंगत रामचंद्र पासवान के पुत्र प्रिंस राज पासवान ने बिहार में समस्तीपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल करके अपने पिता की विरासत को संभाल लिया है। उनको जीत का प्रमाण पत्र दिए जाने के वक्त उनके ताऊ रामविलास पासवान के पुत्र सांसद चिराग पासवान समेत परिवार के अधिकांश सदस्य मौजूद थे। उनकी जीत पर रामविलास पासवान समेत पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है। 

प्रकृति सिखाती है जीवन का सार

सुरेन्द्र नागर बनेंगे यूपी में भाजपा का गुर्जर चेहरा

Image
भाजपा ने गुर्जर समाज में अपनी पैठ जमाने के लिए हाल ही भाजपा में शामिल हुए सांसद सुरेन्द्र नागर को सक्रिय कर दिया है। देश के गुर्जर समाज में सुरेन्द्र नागर को बड़ा नाम माना जाता है। बाबू हुकुमसिंह के निधन के बाद से भाजपा में उनकी रिक्ति के लिए पहले बाबूजी की बेटी मृगांका सिंह को ही आगे लाने की कोशिश की गई, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाईं। तो भाजपा ने अब सुरेंद्र नागर को भाजपा में शामिल करके उनको उत्तर प्रदेश में पार्टी का बड़ा गुर्जर चेहरा बनाने की रणनीति बनाई लगती है।  सुरेन्द्र नागर कई बार एमएलसी रहने के साथ ही नोएडा से सांसद रह चुके हैं और हाल ही में राज्यसभा की सदस्यता त्याग कर भाजपा में शामिल हुए थे। अब भाजपा प्रत्याशी के तौर पर दोबारा राज्यसभा में पहुंचे हैं। जैसा कि भाजपा में उनको शामिल करने के वक्त से ही अनुमान लगाया जा रहा है, कि सुरेन्द्र नागर को उत्तर प्रदेश में भाजपा का बड़ा गुर्जर चेहरा बनाया जाएगा, अब इस मुहिम की शुरुआत भाजपा द्वारा कर दी गई है। सुरेन्द्र नागर का  दौरा  बिजनौर में गांधी संकल्प यात्रा के नाम पर हुआ। बिजनौर गुर्जर बिरादरी की राजनीति में महत्वपूर्ण म

गुलजार ! एक एहसास

Image

वार की वार : बॉक्स आफिस में 300 करोड़ की धूम

Image
टाइगर और रितिक रोशन की जोड़ी ने अपनी फिल्म "वार" से बॉक्स आफिस में धूम मचा दी है। फिल्म ने 300 करोड़ रुपये की कमाई करके और बाहुबली फेम अभिनेता प्रभास की फेल हुई महंगे बजट की फिल्म साहो से एक संदेश साफ है अच्छी फिल्म किसी भी कलाकार की सफल हो सकती है और बेकार फिल्म किसी भी कलाकार या निर्माता के बुरे दिन ला सकती है।

निर्मला देशपांडे की 90वीं जयंती मनाई

Image
प्रसिद्ध गाँधीसेवक  शांति सैनिक व पूर्व सांसद स्व. दीदी निर्मला देशपांडे जी की 90वीं जयंती के अवसर  "गांधी ग्लोबल फैमिली, निर्मला देशपांडे संस्थान एवं आग़ाज़ ए दोस्ती" के संयुक्त तत्वावधान में स्व. दीदी की स्मृति में व्याख्यान तथा आग़ाज़ ए दोस्ती अवार्ड समारोह का आयोजन दिल्ली स्थित गांधी शांति प्रतिष्ठान में प्रसिद्ध गांधीवादी डॉ. एसएन सुब्बाराव भाई जी, केंद्रीय गांधी स्मारक निधि के अध्यक्ष  रामचंद्र राही, गांधी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष श्री कुमार प्रशांत , साउथ एशिया फर्टेर्निटी के अध्यक्ष  सत्यपाल ग्रोवर, इंडिया पाकिस्तान सोल्जर्स इनिसिएटिव फ़ॉर पीस के अग्रणी मेजर जनरल एमए नाइक,  प्रसिद्ध चित्रकार हेना चक्रवर्ती,  शांति कर्मी मेहजबीन बट्ट एवं गांधी ग्लोबल फैमिली, निर्मला देशपांडे संस्थान के महासचिव राम मोहन राय के संयुक्त अध्यक्षमण्डल ने किया ।  उद्घाटन संबोधन में  भाई जी सुब्बाराव ने कहा कि स्व. निर्मला देशपांडे का बहुआयामी व्यक्तित्व था उन्होंने अपने विचारों एवं कार्यों से गांधी-विनोबा के जोड़ने के कार्यों को किया। वे अपने शत्रु से भी मैत्री भाव चाहती थीं इसीलिए गा

करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

Image
 

अनिल मौर्य बने कर्मचारी संघ के मंत्री

Image
उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रीयल कलेक्टरेट कर्मचारी संघ के निर्वाचन में 58वें अधिवेशन में मेरठ मंडल के अनिल मौर्य  निविर्रोध मंत्री घोषित किए गए हैं। प्रदेश भर के समस्त जिलों के कलेक्टरेट कर्मचारियों द्वारा  मुरादाबाद जनपद  में हिस्सा लिया गया । इसके अतिरिक्त प्रांतीय अध्यक्ष के रूप में बरेली के सुशील  त्रिपाठी अपने प्रतिद्वंद्वी  मुकुट बिहारी हाथरस को हराकर  निर्वाचित हुए है। मतदान  सुबह ग्यारह बजे से सायं पाच बजे तक चला। सहारनपुर की नीरू सिंह को प्रांतीय प्रचारक घोषित किया गया। निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रदेश के उत्तर प्रदेश राजस्व महासंघ के कर्मचारियों ने बधाई दी है। बधाई देने वालों में मुख्यतः शिरिनाथ धर दुबे मथुरा, अरविन्द वर्मा मंत्री मुरादाबाद, राजेश वर्मा कोषाध्यक्ष मेरठ, विजय शर्मा गाजियाबाद, अजय शर्मा बागपत जिला अध्यक्ष, नरेन्द्र शर्मा जिला अध्यक्ष हापुड़,  मुकेश सक्सेना आगरा, किशोरीलाल चित्रकूट, मनोज कुमार गोरखपुर, संजय भारती आजमगढ़, अंगद सिंह प्रयागराज, विनोद सिंह  कानपुर, सुनील गौतम अलीगढ़ आदि शामिल रहे।

राज्यपाल आनंदी बेन से मिले पत्रकार

 राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को पत्रकारों की समस्याएं बताईं लखनऊ । उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति का एक प्रतिनिधिमंडल आज सोमवार को अध्यक्ष हेमंत तिवारी के नेतृत्व में राजभवन में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मिला और उन्हें पत्रकारों पर फर्जी मुकदमें लादे जाने, राजधानी में मान्यता प्राप्त पत्रकारों की आवास समस्याओं तथा पत्रकारों को समाचार संकलन में होने वाली परेशानियों से अवगत कराया । समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने राज्यपाल को बताया कि कुछ समय से प्रदेश भर में पत्रकारों को समाचार संकलन व प्रकाशन सहित संप्रेषण में प्रशासन की ओर से बाधाएं खड़ी की जा रही हैं और उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। पत्रकारों को उत्तर प्रदेश में आवास से लेकर वेतन भत्तों तक में तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राज्य संपत्ति विभाग की ओर से पत्रकारों को मिलने वाले आवासों में पारदर्शिता व तेजी का अभाव है वहीं पूर्व में जिन पत्रकारों को आवास आवंटित किए गए थे उन पर भी आतार्किक नियमों की आड़ में समस्याएं खड़ी की जा रही हैं। तिवारी ने बताया कि  मिर्जापुर में मिड डे मील में धांधली को उज

अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी नोबेल पुरस्कार से सम्मानित

Image
नोबेले पुरस्कार के सम्मान से नवाजे जाने के साथ ही अभिजीत बनर्जी भी उन भारतीय और भारतवंशी नागरिकों की प्रतिष्ठित सूची में शुमार हो गए हैं, जिन्हें इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। अभिजीत बनर्जी अमेरिका के मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (एमआईटी) में अर्थशास्त्र पढ़ाते हैं। बनर्जी ने साल 1981 में कलकत्ता विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक की डिग्री (बीएससी) लेने के बाद 1983 में जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी से एमए की पढ़ाई की। इसके बाद 1988 में उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से शोध किया।

मैं हिंदू पैदा तो हुआ हूं, लेकिन हिंदू मरूंगा नहीं : डा. अंबेडकर

Image
  मैं हिंदू पैदा तो हुआ हूं, लेकिन हिंदू मरूंगा नहीं : डा. अंबेडकर  भारतीय इतिहास में आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। आज के ही दिन 14 अक्तूबर 1956  को नागपुर में संविधान निर्माता एवं भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने अपने 3,80,000 साथियों के साथ हिंदू धर्म को त्याग कर बौद्ध धर्म अपना लिया था. 1950 के दशक में ही बाबा साहेब बौद्ध धर्म के प्रति आकर्षित हुए और बौद्ध सम्मेलन में भाग लेने श्रीलंका गए थे। 14 अक्तूबर 1956 को नागपुर में उन्होंने अपने लाखों समर्थकों के साथ बौद्ध धर्म ग्रहण किया। उन्होंने इस अवसर पर 22 प्रतिज्ञाएं ली थीं। हिंदू धर्म और उसकी पूजा पद्धति को उन्होंने पूर्ण रूप से त्याग दिया था। डॉक्टर अंबेडकर के साथ लाखों दलितों ने बौद्ध धर्म अपनाकर पूरी दुनिया को समतामूलक समाज की पैरवी करने वाले धर्म के रूप में बौद्ध धर्म का संदेश दिया गया था। बाबा साहेब ने इस अवसर को धर्म-जनित शारीरिक, मानसिक व आर्थिक दासता से मुक्ति का मार्ग भी बताया था। अंबेडकर का जन्म अछूत महार जाति में हुआ था। उन्होंने हिंदू धर्म में व्याप्त छुआछूत प्रथा को खत्म करने के लिए न सिर्फ स

वीर भूमि मेवात

Image
दिल्ली से लगभग 60 किलोमीटर दक्षिण की तरफ जिला अलवर (राजस्थान) से सटा अब हरियाणा में एक जिला मेवात के नाम से जाना जाता है ।इस क्षेत्र में वीर मेवाती लोग रहते हैं। जिनका विगत 1500 वर्षों का संघर्षपूर्ण इतिहास है। यह वे वीर सैनिक हैं, जो हर आक्रांता से लड़े, जिन्होंने राणा सांगा के नेतृत्व में मुगल बादशाह बाबर को चुनौती दी और बाद के शासकों के लिए भी सदा सिरदर्द बने रहे। 1857 की महान क्रांति में इन लोगों ने शहीद हसन खां मेवाती के नेतृत्व में अंग्रेजों के विरुद्ध शंखनाद फूंका । जिसमें हजारों लोगों ने अपने मस्तक को बलिदेवी पर चढ़ा दिया और यहां तक कि नूहं  कस्बा के निकट कोटला किले पर बहादुरशाह जफर को अपना बादशाह स्वीकार करते हुए वहां मुगल शाही का आजादी का परचम लहराया । क्रांति की विफलता के बाद लगभग 1300 लोगों को नूहं की जामा मस्जिद के आसपास लगे नीम के पेड़ पर लटका कर फांसी दे दी गई । इनमें से लगभग 1027 शहीदों की फेहरिस्त हमारे इतिहासवेत्ता मित्र सिद्दीक  अहमद मेव ने संजोयी है।        मेवात के लोग भारत विभाजन के पक्षधर नहीं थे और न ही वे किसी भी रूप में अपनी जड़ों से कटकर पाकिस्तान ही जाना

Massive Demonstration of Media persons for the New-Wage Board

Image
A massive demonstration was held here yesterday at Jantar Mantar,  New Delhi  by all major trade union bodies of the media employees under the banner of Confederation of Newspapers and News agencies Employees Organisation. Hundreds of media workers from all over the country participated in the demonstration which included the far-flung states like; Assam, Tamilnadu, Telangana, Andhra Pradesh, Maharashtra, Jammu and Kashmir. Other states which took part in the demonstration were West Bengal, Bihar, Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Uttarakhand, Punjab, Chandigarh, Haryana and Rajasthan. The main demand of the demonstrators was to save the Working Journalists Act and to include the employees of Audio-visual and Web Portals in its ambit by retaining the beneficial provisions of the existing act. The media employees across the country are agitated over the proposed move of the government to repeal the Working Journalists Act by amalgamating it with other 11 unrelated acts. It has be

80 वर्षीय आईआईटीएन दिखा रहे आईना

अब डीएनए भी छपना बंद

Image
                                           मुबाहिसा: राजेन्द्र  मौर्य                                        मात्र एक सप्ताह पहले ही एक अक्तूबर से हिंदी दैनिक डीएलए उसके मालिक एवं संपादक  अजय अग्रवाल ने डिजिटल से मिल रही चुनौती को कारण बताकर छापना बंद किया था और अब देश के नामचीन जी ग्रुप ने अपना अंग्रेजी अखबार डीएनए छापना बंद कर दिया है। इस अखबार के भी अंतिम अंक के पहले पेज पर छापी गई सूचना में अखबार को डिजिटल से मिल रही चुनौती को ही बड़ा कारण बताया गया है। हालांकि इससे भी बड़ा कारण यह माना जा रहा है कि जी ग्रुप के मालिक एवं सांसद सुभाष चंद्रा इन दिनों विजय माल्या के नक्शेकदम पर चलकर दिवालिया होने की कगार पर पहुंच चुके हैं।  नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टाइल टोपी लगाकर काफी चर्चित हुए सुभाष चंद्रा इन दिनों कंगाली के द्वार पर अपना कारोबार समेट रहे हैं।  डीएनए की छपाई बंद होना भी इसी का परिणाम है।

सर्वोदय नेता महावीर त्यागी बीमार

Image
सर्वोदय जगत के अग्रणी कार्यकर्ता , हरिजन सेवक संघ के पूर्व सचिव व अखिल भारतीय नशाबन्दी परिषद के पूर्व महासचिव श्री महावीर  भाई त्यागी आजकल वृद्ध जन्य बीमारियों के कारण आश्रम पट्टीकल्याणा ,समालखा (पानीपत) में अपने घर पर विश्राम अवस्था मे है । रोगग्रस्त  88 वर्ष की आयु में भी वे मानसिक रूप से पूर्णतः स्वस्थ है व हर  आगन्तुक को पहचान कर उसे अपना आशीर्वाद दे रहे हैं ।  निश्चित रूप से उनसे मिलने वाले या तो उनके रिश्तेदार है अथवा पारिवारिक मित्र या उनके सामाजिक सरोकार से जुड़े लोग ही है । बेशक पारिवारिक सदस्यों को लगता है कि उनके प्रियजनों को मिलने के लिये जल्दी आना चाहिए था परन्तु इस मामले में वे बिल्कुल निर्लेप है तथा सभी को अपना स्नेह यथापूर्व दे रहे है ।        महावीर भाई का सार्वजनिक जीवन 65 वर्षो से भी ज्यादा है । महात्मा गांधी के जीवन ,दर्शन व सिद्धान्तों से प्रेरित हो कर वे संत विनोबा के भूदान आंदोलन में एक पुरवक्ती कार्यकर्ता के रूप में दीक्षित हुए और फिर प0 ओमप्रकाश त्रिखा ,डॉ भीम सेन सच्चर ,बीबी अंतुलसलाम , दादा गणेशी लाल के साथ मिल कर सर्वोदय आंदोलन में लगे । गुजरात के परीक्षि